Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के नंगुनरी में आपस में भीड़ गई दो बेकाबू कार, हादसे में छह की मौत

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:52 PM (IST)

    तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के नंगुनरी में रविवार को दो कारों की सीधी टक्कर में छह लोगों की जान चली गई। हादसे में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी मिडियन पार कर दूसरी कार से टकराई। तीन लोग मौके पर ही मारे गए जबकि तीन अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

    Hero Image
    तिरुनेलवेली जिले में हुआ भयंकर सड़क हादसा।

    पीटीआई, नंगुनरी। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के नंगुनरी शहर में रविवार को दो कारों के बीच हुई सीधी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार के चालक ने अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। कार ने मिडियन को पार कर दूसरी ओर जाकर दूसरी कार से टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीन की मौके पर मौत

    हादसे में तीन लोग घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि तीन अन्य को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    जिला कलेक्टर डॉ. आर. सुकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की समीक्षा करने के लिए तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। सुकुमार ने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: क्या सरकार सेना की मदद के लिए मांग रही पैसा? वायरल पोस्ट में कितनी सच्चाई; रक्षा मंत्रालय ने बताई पूरी बात

    comedy show banner
    comedy show banner