Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी का 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य', आयुष्मान भारत को लेकर जेपी नड्डा ने कही ये बात

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:13 AM (IST)

    आइआइएम अहमदाबाद में आयोजित आइआइएम-ए हेल्थकेयर समिट 2025 में उन्होंने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे 4.2 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ये गरीब लोग हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में हमने आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के छह करोड़ लोगों को जोड़ा है।

    Hero Image
    आयुष्मान भारत के तहत 70 और इससे अधिक आयु के छह करोड़ नागरिक लाए गए : नड्डा (फाइल फोटो)

     पीटीआई, अहमदाबाद। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ नागरिक आ चुके हैं। यह बीमा कार्यक्रम अब भारत की 45 प्रतिशत आबादी को कवर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 वर्ष से अधिक आयु के छह करोड़ लोगों को जोड़ा

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल अक्टूबर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी थी।

    नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में हमने आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के छह करोड़ लोगों को जोड़ा है। अब 62 करोड़ से अधिक लोग या देश की 45 प्रतिशत से अधिक आबादी स्वास्थ्य बीमा में नहीं बल्कि पांच लाख रुपये की वार्षिक कवरेज वाली स्वास्थ्य आश्वासन योजना के तहत कवर की गई है।

    4.2 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ हुआ

    आइआइएम अहमदाबाद में आयोजित आइआइएम-ए हेल्थकेयर समिट 2025 में उन्होंने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे 4.2 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ये गरीब लोग हैं।

    एआइ के उपयोग से इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के हो रहे प्रयास

    इनमें रिक्शा चालक, रेहड़ी-पटरी वाले, बस चालक, कंडक्टर, लिफ्टमैन, सुरक्षा गार्ड, नाई, मोची आदि शामिल हैं। कहा कि पीएम मोदी ने 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। एआइ व एक्स-रे उपकरणों के उपयोग के माध्यम से इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।