Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूसखोरी मामले में NHAI महाप्रबंधक समेत छह गिरफ्तार, CBI ने आरोपियों के ठिकाने से बरामद किए 1.10 करोड़

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:15 AM (IST)

    सीबीआई ने घूसखोरी में NHAI के दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी को जानकारी मिली थी कि कंपनी के कर्मचारी महाराष्ट्र के नागपुर और मध्य प्रदेश में अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक आरोप था कि आउटर रिंग रोड परियोजना के लिए कृष्णा रिश्वत के बदले लंबित मामलों को निपटाने के लिए काले के नियमित संपर्क में था।

    Hero Image
    घूसखोरी मामले में NHAI महाप्रबंधक समेत छह गिरफ्तार, CBI ने आरोपियों के ठिकाने से बरामद किए 1.10 करोड़ (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने घूसखोरी में NHAI के दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें NHAI के महाप्रबंधक अरविंद काले और उपमहाप्रबंधक ब्रजेश कुमार साहू शामिल हैं। आरोपितों के ठिकाने से 1.10 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट की रिश्वत से जुड़ा है मामला

    यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर में आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट में 20 लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने से जुड़ा है। नागपुर में NHAI के परियोजना निदेशक काले और मध्य प्रदेश के हरदा में परियोजना निदेशक साहू को सीबीआई ने भोपाल स्थित बंसल कंस्ट्रक्शन व‌र्क्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों अनिल बंसल और कुणाल बंसल और कंपनी के कर्मचारियों छतर सिंह लोधी और सी. कृष्णा के साथ गिरफ्तार किया।

    1.10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए

    जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया, ''सीबीआई ने रविवार को भोपाल और नागपुर में आवासीय और आधिकारिक परिसरों सहित पांच स्थानों पर तलाशी ली और रिश्वत की 20 लाख रुपये की राशि सहित 1.10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।''

    सीबीआई ने दर्ज किया था केस

    हाल में दर्ज एफआईआर में सीबीआई ने NHAI के चार अधिकारियों, कंपनी व उसके निदेशकों और कर्मचारियों सहित 11 लोगों पर केस दर्ज किया था। प्रवक्ता ने कहा, ''आरोप लगाया गया था कि भोपाल स्थित एक निजी कंपनी के निदेशक अपने कर्मचारियों के माध्यम से NHAI के विभिन्न अधिकारियों को विभिन्न सड़कों का पूर्णता प्रमाणपत्र जारी करने, बिलों की मंजूरी आदि के बदले में रिश्वत दे रहे थे।''

    मध्य प्रदेश में अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाने का आरोप

    एजेंसी को जानकारी मिली थी कि कंपनी के कर्मचारी महाराष्ट्र के नागपुर और मध्य प्रदेश में अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आरोप था कि आउटर रिंग रोड परियोजना के लिए कृष्णा रिश्वत के बदले लंबित मामलों को निपटाने के लिए काले के नियमित संपर्क में था। निगरानी के दौरान सीबीआई को पता चला कि काले को 25 लाख रुपये की रकम पहुंचायी जानी थी। सीबीआई ने जाल बिछाया और उक्त निजी कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा एनएचएआइ के उक्त जनरल और प्रोजेक्ट मैनेजर (काले) को 20 लाख रुपये की रिश्वत देने के बाद पकड़ लिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner