Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण, आर्मी ने ईंधन आपूर्ति को किया सुनिश्चित

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 23 May 2023 11:30 PM (IST)

    पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्व जिले में फुखाओ और लेइतानपोकपी समेत कुछ जगहों पर लाइसेंसी बंदूकों से लैस स्थानीय लोग अस्थायी बंकर बनाकर हमले के खिलाफ अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    हथियारबंद चार लोगों ने सोमवार को लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य किया।

    इंफाल, पीटीआई। मणिपुर में एक दिन पहले फिर हिंसा भड़कने के बाद मंगलवार को स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन हालात अभी काबू में हैं। इंफाल के पूर्वी जिले के न्यू चेकोन इलाके में व्यावसायिक प्रतिष्ठान मंगलवार सुबह बंद रहे और सुरक्षाकर्मियों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। पूर्वी इंफाल जिले में एक पूर्व विधायक समेत हथियारबंद चार लोगों ने सोमवार को लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य किया, जिसके बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्व जिले में फुखाओ और लेइतानपोकपी समेत कुछ जगहों पर लाइसेंसी बंदूकों से लैस स्थानीय लोग अस्थायी बंकर बनाकर हमले के खिलाफ अपने इलाकों की रक्षा करते हुए पाए गए। इस बीच, 414 आर्मी सर्विस कार्प बटालियन ने महत्वपूर्ण ईंधन आपूर्ति को सुनिश्चित किया। मणिपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तीन अहम तेल प्रतिष्ठानों इंफाल एविएशन फ्यूलिंग स्टेशन, मलूम बल्क आयल डिपो और सेकमई एलपीजी बाटलिंग प्लांट में निर्बाध काम चलता रहा।

    सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन किया जाए रद

    सोमवार को इंफाल पश्चिम में सिनम खैतोंग गांव में सुरक्षाबलों ने ऐसे पांच बंकर नष्ट कर दिए। घाटी में स्थित जिलों में प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कुकी उग्रवादियों के साथ सस्पेंशन आफ ऑपरेशन (एसओओ) रद किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    उन्होंने म्यांमार के अवैध आव्रजकों को उनके देश भेजने और पर्वतीय क्षेत्रों में अफीम की खेती बंद करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पर्वतीय क्षेत्र के विधायकों की राज्य के विभाजन की मांग के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। पर्वतीय क्षेत्रों से सटे इलाकों में रह रहे लोगों ने घाटी में कुकी उग्रवादियों के आने और नागरिकों पर गोलीबारी करने की शिकायत की।