श्रीलंका के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मिलीं सीतारमण, आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम¨सघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आ ...और पढ़ें

एजेंसी,कोलंबो। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम¨सघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आपसी हित के मुद्दों और आर्थिक व वाणिज्यिक क्षेत्र में भारत-श्रीलंका की संयुक्त पहल पर चर्चा की। सीतारमण श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
विक्रम सिंघे ने मुलाकात में आर्थिक संकट के दौरान भारत द्वारा श्रीलंका को दी गई बहुआयामी सहायता को स्वीकार किया। वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि सीतारमण ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जुलाई, 2023 में राष्ट्रपति विक्रम सिंघे की भारत यात्रा के दौरान अपनाया गए आर्थिक साझेदारी पर विजन दस्तावेज से समुद्री, वायु, डिजिटल, ऊर्जा और लोगों से लोगों की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
वित्त मंत्री ने आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते और यूपीआइ आधारित डिजिटल भुगतान पर हाल की बातचीत में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निवेश आधारित सहायता एवं द्विपक्षीय निवेश संधि पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने मन्नार में इंटर-ग्रिड कनेक्टिविटी, विमानन, बिजली परियोजनाओं, तेल अन्वेषण में सहयोग पर भी चर्चा की। सीतारमण ने आश्वासन दिया कि भारत ऋण पुनर्गठन संबंधी मामलों पर श्रीलंका सरकार के साथ सहयोग जारी रखेगा।
प्रधानमंत्री गुणवर्धने के साथ बैठक में सीतारमण ने भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और व्यापार व निवेश को बढ़ावा देने, पर्यटन को बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों नेताओं ने डिजिटल भुगतान और डिजिटल पहचान के अलावा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और डेयरी विकास में सहयोग पर भी बात की। जाफना में कंडास्वामी मंदिर में किए दर्शन सीतारमण ने शुक्रवार को जाफना स्थित नल्लूर कंडास्वामी कोविल मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। नल्लूर कंडास्वामी कोविल या नल्लूर मुरुगन कोविल जाफना में एक हिंदू मंदिर है। यह मंदिर श्रीलंकाई तमिलों की हिंदू पहचान के रूप में स्थित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।