कर्नाटक के धर्मस्थल नगर में हत्याओं, यौन उत्पीड़न की घटनाओं की होगी SIT जांच; दो दशक से सामने आ रहे हैं ऐसे मामले
कर्नाटक सरकार ने धर्मस्थल में पिछले दो दशकों में हुई हत्याओं यौन उत्पीड़न और महिलाओं के लापता होने के मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस महानिदेशक प्रणव मोहंती एसआईटी की अध्यक्षता करेंगे। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने मामले की निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया था।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल नगर में पिछले दो दशकों में हुई कई हत्याओं, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के गायब होने के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है।
धर्मस्थल नेत्रवती नदी के तट पर स्थित तीर्थ नगर है।एसआइटी गठित करने का यह आदेश 19 जुलाई को जारी किया गया था। इसे रविवार को साझा किया गया। एसआइटी की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक प्रणव मोहंती करेंगे। अन्य सदस्यों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एमएन अनुचेत, पुलिस उपायुक्त सौम्या लता, पुलिस अधीक्षक (आंतरिक सुरक्षा विभाग) जितेंद्र कुमार दयामा शामिल हैं।
डीजीपी को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
इस मामले में व्यापक जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सरकार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के माध्यम से सौंपी जाएगी। कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने धर्मस्थल मामले में पत्र लिखकर मामले की ''व्यापक और निष्पक्ष जांच'' का अनुरोध किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने एसआइटी गठित करने का कदम उठाया।
धर्मस्थल क्षेत्र में सैकड़ों शव दफनाए गए
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के पत्र में एक व्यक्ति द्वारा अदालत में दिए गए बयान का उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ''धर्मस्थल क्षेत्र में सैकड़ों शव दफनाए गए हैं। आयोग ने मानव खोपड़ी और गायब मेडिकल छात्रा के परिवार द्वारा किए गए बयानों को उजागर करने वाली मीडिया रिपोर्टों पर भी गौर किया है।
आयोग ने कहा है कि ये रिपोर्ट असामान्य मौतों और महिलाओं और छात्राओं के गायब होने के मामलों का परेशान करने वाला पैटर्न'' दर्शाती हैं। 20 वर्षों से अधिक समय से इन तरह की घटनाएं हो रही हैं। इस मामले में धर्मस्थल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।
सीएम ने एक्स पोस्ट में क्या कहा?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया, विशेष जांच दल धर्मस्थल पुलिस स्टेशन में दर्ज सभी आपराधिक मामलों के साथ-साथ इस मामले से संबंधित राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों में दर्ज या दर्ज होने वाले मामलों की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगा। एक व्यक्ति ने अदालत में बयान दर्ज कराकर दावा किया है कि सैकड़ों शवों को दफनाया गया है।
मीडिया ने एक लापता मेडिकल छात्र के परिवार के बयानों के बारे में रिपोर्ट प्रसारित की है। एक रिपोर्ट में इस क्षेत्र में मानव खोपड़ी मिलने की बात भी कही गई है। कई शवों को ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए धर्मस्थल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता धर्मस्थल मंदिर में सफाई कर्मचारी रह चुका है। सुरक्षा कारणों से उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वह कई शवों को ठिकाने लगाने में शामिल था। अपराधबोध से ग्रस्त मुखबिर ने शवों को ठिकाने लगाने में शामिल लोगों और उन विशिष्ट स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने की पेशकश की है जहां शवों को ठिकाने लगाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।