Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR 2.0 का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, TMC और DMK की याचिकाओं पर चुनाव आयोग को देना होगा जवाब

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 03:31 PM (IST)

    चुनाव आयोग द्वारा 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का दूसरा चरण शुरू किया गया है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ डीएमके समेत कई दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है और उच्च न्यायालयों को कार्यवाही रोकने का आदेश दिया है। एआईएडीएमके ने एसआईआर का समर्थन किया है।

    Hero Image

    सुप्रीम कोर्ट। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन यानी (SIR) का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। एसआईआर के दूसरे चरण का मामला भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को DMK, CPI(M), कांग्रेस की पश्चिम बंगाल यूनिट और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की याचिकाओं पर चुनाव आयोग (EC) से अलग-अलग जवाब मांगा। बता दें सुप्रीम कोर्ट में इन राजनीतिक दलों की ओर से दायर याचिका में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को चुनौती दी गई है।

    दो हफ्ते में देना होगा जवाब

    याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्य बागची की बेंच ने चुनाव आयोग (EC) को दो हफ्ते में इस मामले में जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट से भी तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनावी रोल के SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर किसी भी कार्रवाई को रोकने के लिए कहा।

    देश के 12 राज्यों में हो रहा SIR

    गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने नवंबर 2025 और फरवरी 2026 के बीच 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR अभ्यास के दूसरे चरण के आयोजन की घोषणा की है।

    बता दें कि जिन राज्यों में एआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई है, उनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। ध्यान रहे कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होने हैं।

    असम में अलग से होगा SIR

    बता दें कि असम में भी साल 2026 में ही चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि यहां पर चुनावी रोल के रिवीजन की घोषणा अलग से की जाएगी।

    SIR अभ्यास का दूसरा चरण 4 नवंबर को शुरू हुआ और 4 दिसंबर तक चलेगा। EC 9 दिसंबर को ड्राफ्ट चुनावी रोल जारी करेगा और अंतिम चुनावी रोल 7 फरवरी को प्रकाशित किए जाएंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़े: 'इसे तुरंत रिहा करो...', निठारी हत्याकांड में 'सुप्रीम' आदेश; 18 साल बाद जेल से बाहर होगा सुरेंद्र कोली