Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID Cases in India: एक दिन में मिले 9,520 नए संक्रमित, सक्रिय मामलों में आई कमी

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 10:07 AM (IST)

    COVID Cases in India 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने दो-तीन माह के भीतर ही पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया। इसका सामना करने के लिए वैक्सीन को विकसित किया गया है।

    Hero Image
    देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 87,311

    नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को देश भर में कोरोना मामलों के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार एक दिन में 9,520 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 41 पीड़ितों की मौत हो गई । इसके बाद देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,43,98,696 हो गया है। वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,27,597 पहुंच गया। देश भर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 87,311 है। मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों के आंकड़े में कमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में चार कोरोना संक्रमितों की गई जान

    24 घंटों के दौरान हुई 41 मौतों में केरल में कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले चार संक्रमित भी शामिल हैं। कुल संक्रमण का 0.20 फीसद हिस्सा सक्रिय मामले हैं। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.62 फीसद है। 24 घंटों के दौरान 3,396 सक्रिय मामले कमी आई है। दैनिक पाजिटिविटी रेट 2.50 फीसद है और साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 2.80 फीसद है।

    यूं बढ़े कोरोना संक्रमण के आंकड़े

    • 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख से अधिक हो गए थे कोरोना संक्रमण के मामले
    • 23 अगस्त को 30 लाख से अधिक हो गई थी कोरोना संक्रमितों की संख्या
    • 5 सितंबर को 40 लाख पार कर गया था संक्रमितों का आंकड़ा
    • 16 सितंबर को 50 लाख के पार चला गया कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
    • 28 सितंबर को 60 लाख से अधिक हो गया था संक्रमितों का आंकड़ा
    • 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक हुआ था कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
    • 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार पहुंच गया था संक्रमितों का आंकड़ा
    • 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए कोरोना संक्रमित
    • 4 मई 2021 को देश भर में 2 करोड़ से अधिक हो गए थे कोरोना संक्रमित
    • 23 जून 2021 को 3 करोड़ से अधिक हो कोरोना संक्रमित
    • 25 जनवरी 2022 को 4 करोड़ के पार पहुंच गया संक्रमितों का आंकड़ा

    जारी है राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन के 211.91 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।