Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज का दिन टीम इंडिया के लिए खुशी और सफलता लाए' सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग की मां गंगा और सूर्य देवता से प्रार्थना

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 01:19 PM (IST)

    भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने भी रविवार को मैच (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया की सफलता की कामना की। सिंगापुर के उच्चायुक्त ने X ( पूर्व में ट्विटर ) पर पोस्ट किया गंगा जी और उगते सूर्य देवता जी के आगे प्रार्थना करता हूं। छठ का यह त्योहार सभी के लिए और विशेष रूप से टीम इंडिया के लिए आज बहुत खुशी और सफलता लाए।

    Hero Image
    सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग की मां गंगा और सूर्य देवता से प्रार्थना (Imgage: X/@SGinIndia)

    एएनआइ, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: रविवार (19 नवंबर) को विश्व कप 2023 फाइनल में भारत का मुकाबला पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। सभी इंडिया की जीत के लिए कामना कर रहे है। भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने भी रविवार को मैच से पहले टीम इंडिया की सफलता की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर के उच्चायुक्त ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'गंगा जी और उगते सूर्य देवता जी के आगे प्रार्थना करता हूं। छठ का यह त्योहार सभी के लिए और विशेष रूप से टीम इंडिया के लिए आज बहुत खुशी और सफलता लाए।'

    कीवी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची भारत

    रोहित शर्मा और शुबमन गिल की विस्फोटक शुरुआत के बाद, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक बनाकर भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी द्वारा सात विकेट दिलाकर कीवी टीम को पटरी से उतार दिया और भारत की अहमदाबाद यात्रा पक्की हुई। मुंबई में आयोजित सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड पर 70 रनों की जीत के बाद फाइनल में पहुंच गया है।

    छठ पर्व का त्योहार

    जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस समय छठ पर्व का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य रूप से छठ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मनाया जाता है। त्योहार के दौरान, लोग उपवास करते हैं, नदियों में स्नान करते हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए सूर्य देव को धन्यवाद देने के लिए प्रार्थना करते हैं। भक्त देवी छठ (छठी मैया) और भगवान सूर्य/भास्कर (सूर्य) को प्रसाद चढ़ाते हैं और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं।

    ऐसा माना जाता है कि किसी व्यक्ति की सच्चे दिल से की गई इच्छाएं और प्रार्थनाएं पूरी होती है। उपवास के दौरान केवल उन्हीं खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाता है जिन्हें शुद्ध माना जाता है और स्वच्छता एक ऐसी चीज है जिसका इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है।

    यह भी पढ़े: Assam News: असम में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, मणिपुर के पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 2.5 करोड़ की हेरोइन बरामद

    यह भी पढ़े: Weather update: कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान मिधिली, अगले दो दिनों में तमिलनाडु और केरल में होगी बारिश; IMD का अलर्ट

    वर्ल्ड कप फाइनल के विशेष खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    https://www.jagran.com/icc-world-cup-2023-finals-know-timeline-key-highlights-memorable-moments-records-winners-and-more.html