Nepal News: नेपाल के संखुवासभा में सिमरिक एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 3 लोग घायल
नेपाल के संखुवासभा जिले में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सुरक्षित है। अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर भारत द्वारा फंडेड अरुण-तृतीय हाइडल परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

नई दिल्ली, एएनआई। नेपाल के संखुवासभा जिले में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर भारत द्वारा फंडेड अरुण-तृतीय हाइडल परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था।
A helicopter operated by Simrik Air crashed in Sankhuwasabha district of Nepal. Pilot safe. The helicopter was ferrying construction material for India Funded Arun-III Hydel project: Officials pic.twitter.com/IccWKzX0MH
— ANI (@ANI) May 5, 2023
नेपाल सेना के सूत्रों ने कहा कि एक निजी नेपाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को पूर्वी नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित तीन लोग घायल हो गए।दुर्घटना संखुवासभा जिले में भोतेखोला नदी के पास हुई, जब निर्माण सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर जलमार्ग के पास एक पेड़ से टकरा गया।
सूत्र ने कहा, "दुर्घटना शुक्रवार दोपहर को हुई और दुर्घटना में सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर के पायलट सहित तीन लोग घायल हो गए, जब हेलीकॉप्टर संखुआसभा जिले में भोतेखोला नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार पायलट सुरेंद्र पांडेय और दो यात्री घायल हो गये, पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है। हेलीकॉप्टर में कुल पांच लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दोपहर 1.30 बजे भोतेखोला ग्रामीण नगर पालिका के पास सिप्रंग में उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।