Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिक्किम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए आज बागडोगरा में होगा पुष्पांजलि समारोह, सूची जारी

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 01:54 AM (IST)

    सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को आज बंगाल में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बता दें कि सिक्किम में दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 वीरों ने अपनी जान गंवाई है।

    Hero Image
    सिक्किम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए आज बागडोगरा में होगा पुष्पांजलि समारोह, सूची जारी

    नई दिल्ली, एएनआइ। सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों को आज बंगाल में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शवों का पुष्पांजलि समारोह आज बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में दोपहर 12.30 से 2 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सैनिकों के शवों को उनके होम टाउन के लिए भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सिक्किम में दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 वीरों ने अपनी जान गंवाई है, जिसको लेकर भारतीय सेना ने कहा कि दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और 13 सैनिक ने दुर्घटना में शहीद हो गए। इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। बता दें कि नॉर्थ सिक्किम बेहद ही खतरनाक इलाका है। ये इलाका इन दिनों पूरा बर्फ से ढका होता है।

    राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख 

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों के जान गंवाने के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे वीर जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे मैं आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

    अमित शाह और राजनाथ सिंह ने जताया दुख

    गृह मंत्री ने कहा, 'सिक्किम में हमारे बहादुर सेना के जवानों की जान लेने वाले दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से उन्हें गहरा दुख है। उन्होंने कहा, 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

    ये भी पढ़ें: Fact Check : वायरल तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नहीं, दुष्प्रचार की मंशा से एडिटेड तस्वीर की जा रही वायरल