Sikkim landslides: भारतीय सेना ने चुंगथांग में फंसे 500 पर्यटकों को निकाला सुरक्षित
सिक्किम में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच भारतीय सेना ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 500 टूरिस्ट को सुरक्षित बचाया। सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने कार्रवाई की और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया।
गंगटोक, एजेंसी। सिक्किम में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कें बाधित हो रखी है। इसमें फंसे महिलाओं और बच्चों समेत करीब 500 टूरिस्ट को भारतीय सेना ने सुरक्षित बचा लिया है। रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
500 पर्यटकों को बचाया गया
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि 19 मई को मंगन जिले के लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में भारी मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण लाचुंग और लाचेन घाटी की यात्रा कर रहे लगभग 500 पर्यटक चुंगथांग में भूस्खलन और सड़क जाम के कारण फंस गए। उन्होंने कहा कि चुंगथांग के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के अनुरोध पर सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने कार्रवाई की और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया।
#WATCH | Sikkim: Indian Army rescues 500 tourists who were stranded at Chungthang due to landslides and roadblocks after massive rainfall
..."Indian army helped us, gave shelter. They gave us dinner, breakfast & place to sleep...we thank Indian Army", says a tourist rescued by… pic.twitter.com/GpJuLmtgri
— ANI (@ANI) May 20, 2023
सभी सुरक्षित
113 महिलाओं और 54 बच्चों सहित फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के बाद तीन अलग-अलग सेना शिविरों में ले जाया गया और उन्हें गर्म भोजन और कपड़े मुहैया कराए गए। सैनिकों ने पर्यटकों को समायोजित करने और उन्हें रात के लिए आरामदायक रहने के लिए अपने बैरकों को खाली किया। लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा कि तीन मेडिकल टीमों का गठन किया गया जिन्होंने सभी पर्यटकों की जांच की। सेना की मेडिकल टीम द्वारा प्रारंभिक चिकित्सा जांच में सभी पर्यटकों की हालत स्थिर पाई गई।
चुंगथांग से सेना द्वारा बचाए गए 'पर्यटकों ने कहा भारतीय सेना ने हमारी मदद की, शरण दी। उन्होंने हमें रात का खाना, नाश्ता और सोने के लिए जगह दी। हम भारतीय सेना का शुक्रिया अदा करते हैं।'
सड़क को खाली कराने का प्रयास जारी
हालांकि, गुरुडोंगमार झील घूमने गई एक महिला ने तेज सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत की है। उसे गंगटोक के मेडिकल अस्पताल में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। सैनिकों के तुरंत एक्शन से फंसे पर्यटकों को बचाया गया। इस बीच, जल्द से जल्द वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।