Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikkim में तेज रफ्तार का कहर, भीड़ में घुसे दूध के टैंकर ने 20 लोगों को रौंदा; 3 की मौत

    Sikkim Accident गंगटोक जिले के रानीपूल में बीती शाम एक तम्बोला कार्यक्रम में ट्रक के अचानक घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग घायल भी हो गए जिन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिक्किम सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 11 Feb 2024 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हुआ। (फाइल फोटो)

    एएनआई, गंगटोक। सिक्किम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। राज्य के गंगटोक जिले के रानीपूल में बीती शाम एक तम्बोला कार्यक्रम में ट्रक के अचानक घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगटोक के जिला मजिस्ट्रेट तुषार निखारे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर रानीपुर में तंबोला कार्यक्रम चल रहा था। तभी कार्यक्रम में एक ट्रक वहां घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी निगरानी में हैं।

    5 लाख के मुआवजे का ऐलान

    डीएम तुषार ने कहा कि मरीजों पर पूरा चिकित्सा ध्यान दिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि हम मौत की संख्या में वृद्धि नहीं होने देंगे। सिक्किम सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

    डीएम ने कहा,

    मुख्यमंत्री के निर्देशन में सिक्किम सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख का भुगतान किया जाएगा। मणिपाल में इलाज कराने वाले मरीज का सारा खर्च भी राज्य सरकार द्वारा ही किया जाएगा। यदि किसी गंभीर रोगी को राज्य के बाहर रेफर करना पड़ता है, जिसका इलाज यहां उपलब्ध नहीं हो सकता है, तो उसका खर्च भी राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

    डीएम निखारे ने आगे कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम पुलिस अधिकारियों के अनुसार विवरण मिलने के बाद पूरी जानकारी देंगे।

    दुर्घटनाग्रस्त वाहन सिक्किम मिल्क यूनियन के साथ पंजीकृत था। डीएम ने कहा कि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, वाहन अब संघ से जुड़ा नहीं है और पहले ही नीलाम कर दिया गया था।

    मेले के समय के बारे में सवालों का जवाब देते हुए डीएम ने दिया और आश्वासन दिया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय द्वारा विवरण की समीक्षा की जा रही है।