Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया ने सरेआम अपने समर्थक को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:59 AM (IST)

    Karnataka Ex CM Siddaramaiah कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया ने सरेआम अपने समर्थक को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    कर्नाटका, एजेंसी। Karnataka Ex CM Siddaramaiah: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो 24 मार्च का है।

    इस वायरल वीडियो में वह बेंगलुरु में अपने आवास के बाहर एक पार्टी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह उनके बहुत करीब आ गया था। वीडियो में सिद्धारमैया अपने आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता टिकट मांगने पहुंचे थे

    बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने पहुंचे थे। यह घटना उसी दौरान हुई। हालांकि, इस वीडियो में वह नेता कोई प्रतिक्रिया देते नजर नहीं आ रहा है।

    बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जमकर आलोचना कर रहे है। विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सिद्धारमैया ने कहा, उनके समर्थक उन्हें अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। लेकिन वे सभी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसके चलते वह वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं।

    सिद्धारमैया का आखिरी चुनाव

    बता दें कि कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का यह आखिरी चुनाव होगा। क्योंकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 2023 का चुनाव उनका आखिरी होगा। इससे पहले वे वरुणा से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। 2013 में जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने तो वे इसी सीट से चुने गए थे।