Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam News: करीमगंज में छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर पड़ी मिली पुलिस को लाश

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:26 AM (IST)

    Assam News असम पुलिस ने करीमगंज जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Assam News: करीमगंज में छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार (फोटो एएनआई)

    करीमगंज, एजेंसी। असम पुलिस ने करीमगंज जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार को करीमगंज जिले के कालीगंज डल्फा गांव में हुई थी।

    घर के बाहर पड़ा था छात्रा का शव

    पीड़िता की पहचान मोनोवारा बेगम के रूप में हुई है। करीमगंज जिले के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के घर के सामने शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को तलाश रही पुलिस

    पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने कहा जब हमें घटना की जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसी दौरान पुलिस को जबीर अहमद के घर के सामने एक शव पड़ा मिला। एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान के अनुसार, पुलिस ने आरोपी जबीर अहमद को पकड़ लिया है और आरोपी व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए चाकू का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच

    फिलहाल आरोपी जबीर अहमद ने छात्रा की हत्या को क्यों अंजाम दिया। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपराध के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।