'धरती पर आपका स्वागत है...', शुभांशु की वापसी पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन; रक्षा मंत्री ने भी शेयर की पोस्ट
Shubhanshu Shukla Returns कैलिफ़ोर्निया के समुद्र में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट द्वारा शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी हुई। शुभांशु Axiom-04 मिशन के तहत ISS गए थे और 18 दिनों में 7 एक्सपेरिमेंट किए। वे ISS में जाने वाले पहले भारतीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और इसे गगनयान मिशन की दिशा में मील का पत्थर बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया की नजरें कैलिफोर्निया के समुद्र में तैरते हुए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर टिकी थीं। 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला समेत चारों अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित लैंड कर चुके हैं। शुभांशु की वापसी पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शुभांशु को वापसी की बधाई दी है।
शुभांशु शुक्ला Axiom-04 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गए थे। आज दोपहर 3 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित धरती पर वापस ले आया है। 18 दिन में शुभांशु ने ISS में 7 एक्सपेरिमेंट किए हैं। वहीं, शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे और ISS में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
पीएम मोदी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए शुभांशु का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने लिखा,"अंतरिक्ष में अपने ऐतिहासिक मिशन के बाद शुभांशु ने धरती पर वापसी की है। सभी देशवासियों के साथ मैं भी शुभांशु के स्वागत में शामिल हूं। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने लगन और साहस से करोड़ों लोगों के सपनों को मजबूत किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है।"
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited International Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
सभी भारतीयों को शुभांशु पर गर्व: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभांशु की वापसी पर पोस्ट शेयर किया है। राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "Axiom-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक वापसी पर सभी भारतीयों को गर्व है। उन्होंने सिर्फ अंतरिक्ष को नहीं छुआ है बल्कि वो भारत की आकांक्षाओं को भी नई ऊंचाईयों पर लेकर गए हैं। ISS में जाकर वापस आना सिर्फ उनके लिए मील का पत्थर नहीं है बल्कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
Group Captain Shubhanshu Shukla’s successful return from the historic Axiom-4 mission is a proud moment for every Indian. He has not just touched space, he has lifted India’s aspirations to new heights.
His journey to the International Space Station and back is not just a…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 15, 2025
बेटे से मिलने को बेताब हैं पिता
बेटे की वापसी पर शुभांशु के पिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला का कहना है कि अब हम जल्द से जल्द बेटे से मिलना चाहते हैं।
#WATCH | Lucknow, UP | Group Captain Shubhanshu Shukla and Axiom-4 crew assisted out of the Dragon Spacecraft onto the recovery vehicle, after their return to earth from the International Space Station 18 days later.
His father, Shambhu Dayal Shukla, says, "Now we want to meet… pic.twitter.com/4x5qbe6TJe
— ANI (@ANI) July 15, 2025
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने भी शुभांशु की वापसी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "शुभांशु ने अंतरिक्ष में जो भी एक्सपेरिमेंट किए हैं, उनसे पूरी दुनिया को फायदा होगा। भारत ने अपनी क्षमता साबित कर दी है।"
#WATCH | Delhi: "The experiments conducted by Shubhanshu are going to be of relevance for the whole world. India has already proven its capabilities, and we are going one step ahead. We are in a stage where we can also tell the world that look here we can take upon ourselves the… pic.twitter.com/rUr48lPzLj
— ANI (@ANI) July 15, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।