Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में BJP को झटका, IT विंग के 13 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

    Tamil Nadu Politics तमिलनाडु में भाजपा को करारा झटका लगा है। चेन्नई पश्चिम में भाजपा आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है। इस बीच तमिलनाडु की राजनीति में भाजपा और एआईएडीएमके (AIADMK) के बीच जुबानी जंग जारी है।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 08 Mar 2023 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    चेन्नई पश्चिम में भाजपा आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी (फाइल फोटो)

    चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु में भाजपा को करारा झटका लगा है। चेन्नई पश्चिम में भाजपा आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन कहते हैं, 'मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है। लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की। पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान पर 10 आईटी विंग के जिला सचिवों और 2 आईटी विंग के जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं।

    वहीं, रविवार को बीजेपी तमिलनाडु इकाई के आईटी सेल के प्रमुख सी.टी.आर. निर्मल कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए इस्तीफा दे दिया था।  इस्तीफे की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद उन्होंने अन्नाद्रमुक के अंतरिम प्रमुख के. पलानीस्वामी से मुलाकात की और उनकी पार्टी में शामिल हो गए।