Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बासी खाना मिलने पर शिवसेना MLA ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कहा- मेरा समझाने का तरीका अलग

    मुंबई के विधायक हॉस्टल में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने खाने की खराब क्वालिटी को लेकर कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। विधायक का कहना है कि उन्हें बासी और बदबूदार खाना परोसा गया था जिसके कारण उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक गायकवाड़ पहले भी राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करके चर्चा में रहे थे।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह कर्मचारी को डांटते हुए उसे थप्पड़ मारते हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वजह थी खाने की खराब क्वालिटी, जो विधायक को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

    यह घटना मंगलवार रात की है। इसी रात को बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ ने कैंटीन में हंगामा किया और कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।

    गायकवाड़ का कहना है कि उन्हें जो खाना परोसा गया, वह बासी और बदबूदार था। गुस्से में आकर उन्होंने न सिर्फ कैंटीन मैनेजर से बहस की, बल्कि बिल देने से भी इनकार कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह कर्मचारी को डांटते हुए उसे थप्पड़ मारते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बासी खाना मिला तो कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़

    सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात गायकवाड़ ने कैंटीन से खाना मंगवाया था। खाने में दाल और चावल थे, लेकिन दोनों ही बासी और बदबूदार निकले। इससे नाराज विधायक कैंटीन पहुंचे और मैनेजर से शिकायत की। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी गर्म हो गई कि उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।

    एएनआई से बातचीत में विधायक गायकवाड़ ने कहा, "मैं 30 साल से आकाशवाणी कैंटीन आ रहा हूं और साढ़े पांच साल से यहां ठहरता रहा हूं। मैंने बार-बार अनुरोध किया है कि वे अच्छा खाना दें। अंडे 15 दिन पुराने, नॉन-वेज 15-20 दिन पुराने, सब्जियां 2-4 दिन पुरानी। लगभग 5,000-10,000 लोग यहाँ खाना खाते हैं और सबकी एक ही शिकायत है।"

    किसी के खाने में छिपकली है, तो किसी के खाने में चूहा या रस्सी। मैंने कल रात 10 बजे खाना ऑर्डर किया और पहला निवाला खाते ही मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। सूंघने के बाद पता चला कि खाना बासी है। मैं नीचे गया और मैनेजर से पूछा कि खाना किसने बनाया है। मैंने सबका खाना सूंघा और सभी को बासी लगा। मैंने उन्हें फिर समझाया कि उन्हें साफ और अच्छा खाना बनाना चाहिए, जहर जैसा खाना खाने से सेहत को नुकसान होता है। अगर वे फिर भी नहीं मानते, तो मेरे पास उन्हें समझाने का अपना तरीका है। हर साल सरकार को हजारों शिकायतें मिलती हैं और मुझे नहीं पता कि उन्हें नजरअंदाज क्यों किया जाता है, उनकी जांच क्यों नहीं होती? रसोई में चूहे और गंदगी मौजूद है। इसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है। मैं इस पर कार्रवाई का अनुरोध करता हूं ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो।

    संजय गायकवाड़, विधायक, शिवसेना

    गायकवाड़ का विवादों से रहा है पुराना नाता

    यह पहली बार नहीं है जब संजय गायकवाड़ सुर्खियों में आए हों। पिछले साल सितंबर में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जो कोई राहुल गांधी की जीभ काट लाएगा, उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे। यह बयान राहुल गांधी के आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने वाले बयान के जवाब में था।

    इस बयान के बाद बुलढाणा पुलिस ने गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब इस ताजा घटना ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है।

    (एएनआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 25 साल से फरार चल रही मोनिका कपूर अमेरिका में गिरफ्तार, भारत ला रही CBI