कृषि उपकरणों में जीएसटी कटौती का लाभ किसानों तक पहुंचाएं, शिवराज सिंह ने ट्रैक्टरों की कीमत को लेकर कही ये बात
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों से अपील की कि वे 22 सितंबर से जीएसटी कटौती का लाभ किसानों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस कदम से अलग-अलग श्रेणी के ट्रैक्टरों की कीमत में 23 हजार रुपये से 63 हजार रुपये तक की भारी कमी होगी। जीएसटी में कटौती से देशभर के कस्टम हायरिंग सेंटर में कृषि मशीनें सस्ती हो जाएंगी

पीटीआई, नई दिल्ली। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों से अपील की कि वे 22 सितंबर से जीएसटी कटौती का लाभ किसानों तक पहुंचाएं।
कृषि उपकरणों पर 12 और 18 की जगह लगेगा पांच प्रतिशत जीएसटी
उन्होंने कहा कि इस कदम से अलग-अलग श्रेणी के ट्रैक्टरों की कीमत में 23 हजार रुपये से 63 हजार रुपये तक की भारी कमी होगी। उल्लेखनीय है कि जीएसटी सुधार के तहत कृषि उपकरणों पर 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की जगह टैक्स घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
शिवराज सिंह ने कही ये बात
कृषि उपकरण निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि जीएसटी में कटौती से देशभर के कस्टम हायरिंग सेंटर में कृषि मशीनें सस्ती हो जाएंगी और किराये में भी उसी हिसाब से कमी आनी चाहिए। हम इस पर काम करेंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को सब्सिडी दरों पर कृषि उपकरण और मशीनरी किराये पर उपलब्ध कराना है।
कृषि मंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर जैसी कृषि मशीनें उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी हैं और खेती की लागत भी कम करती हैं। मैंने कृषि उपकरण निर्माताओं से कहा कि 22 सितंबर से किसानों को जीएसटी में कटौती का लाभ दिया जाए। इससे किसानों को बहुत फायदा होगा। सरकार कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए छोटे कृषि उपकरणों का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देगी।
इन कंपनियों के प्रतिनिध बैठक में शामिल हुए
कृषि मंत्री के साथ इस बैठक में ट्रैक्टर एंड मेकेनाइजेशन एसोसिएशन, एग्रीकल्चरल मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, आल इंडिया कंबाइन हार्वेस्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, पावर टिलर एसोसिएशन आफ इंडिया और अन्य संबंधित संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
किस श्रेणी के ट्रैक्टर की कीमत में कितनी कटौती
35 एचपी - 41,000 रुपये
45 एचपी - 45,000 रुपये
50 एचपी - 53,000 रुपये
75 एचपी - 63,000 रुपये
बागवानी में इस्तेमाल होने वाले कांपैक्ट ट्रैक्टर की कीमत में 23,000 रुपये की कटौती होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।