शिवसेना भाजपा के साथ सरकार बनाने को तैयार
शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह सरकार बनाने में भाजपा की मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने चुनावों में जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं।
नई दिल्ली। शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह सरकार बनाने में भाजपा की मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने चुनावों में जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं।
उद्धव से जब पूछा गया कि क्या वह भाजपा को समर्थन दे सकते हैं, तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन प्रस्ताव मिला तो हम सोच सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा में बहुमत न मिलने की स्थिति में समर्थन को लेकर बातचीत की कवायद भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार देवेंद्र फड़नवीस और ओम माथुर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने जा रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब शिवसेना का क्या रुख रहता है। शिवसेना अब कैसे मोल भाव करती है।
कुछ राजनीतिक समीक्षकों का तो कहना है कि शिवसेना से बात न बनने पर भाजपा एनसीपी के साथ भी बात कर सकती है। हालांकि दोनों की विचारधारा में आकाश-पाताल का अंतर है। लेकिन राजनीति में कोई अछूत नहीं होता इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा सभी विकल्पों को आजमा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।