Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INS ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की जांच करेगी भारतीय नौसेना, लापता नाविक को लेकर क्या बोले नौसेना के उप प्रमुख?

    INS Brahmaputra Fire आईएनएस ब्रह्मपुत्र ( INS Brahmaputra ) में रविवार शाम अचानक लगी आग का भारतीय नौसेना जांच करेगी। भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि यह एक दुखद घटना है लेकिन नौसेना इसकी जांच करेगी। जो भी सुधारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत होगी वे निश्चित रूप से किए जाएंगे।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 23 Jul 2024 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    INS ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की जांच करेगी भारतीय नौसेना (Image: ANI)

    पीटीआई, पणजी। Ship fire: भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि INS ब्रह्मपुत्र पर हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। साथ ही लापता नाविक की तलाश जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रविवार को आग लगने के बाद लापता हुए नाविक को जहाज से बाहर निकलते देखा गया है और सभी की तलाश जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 जुलाई को जहाज में लगी थी आग

    गौरतलब है कि 21 जुलाई की शाम को मल्टी-रोल फ्रिगेट में आग लग गई थी। जहाज के चालक दल ने डॉकयार्ड और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों से अग्निशमन कर्मियों की मदद से सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के बाद जहाज एक तरफ ही झुका रहा गया और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे सीधा नहीं किया जा सका। 

    दक्षिण गोवा के वास्को में पीटीआई से बात करते हुए वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा, 'यह एक दुखद घटना है, लेकिन नौसेना इसकी जांच करेगी। जो भी सुधारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत होगी, वे निश्चित रूप से किए जाएंगे।'

    लापता नाविक की तलाश जारी

    एडमिरल ने कहा कि जहाज में लगी आग बुझाने के लिए बहुत सारा पानी इस्तेमाल किया गया और शायद इसी वजह से जहाज की स्थिरता बिगड़ गई और वह एक तरफ झुक गया। उन्होंने कहा, 'पानी को बाहर निकालने के बाद जहाज को आसानी से सीधा किया जा सकता है और हम नुकसान का आकलन कर सकते हैं। घटना के बाद लापता हुए नाविक के बारे में पूछे जाने पर वाइस एडमिरल ने कहा, 'हमें नहीं पता कि नाविक कहां है। उसे जहाज से बाहर आते देखा गया था। उसकी खोज जारी है।'

    यह भी पढ़ें: INS Brahmaputra: जिस INS ब्रह्मपुत्र में लगी आग, पढ़ें उससे जुड़ी पांच खास बात

    यह भी पढ़ें: INS Brahmaputra: नेवी का युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र एक तरफ झुका, आग की चपेट में आने से हुआ क्षतिग्रस्त; नाविक भी लापता