Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना रहीं रनरअप

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jan 2018 08:04 AM (IST)

    शो के विनर को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज़ मनी दी जाती है, लेकिन आख़िरी दिनों में हुए विकासिटी टास्क में विकास गुप्ता 6 लाख की रकम जीतने में कामयाब हो गये थे, लिहाज़ा वो राशि प्राइज़ मनी में से काट दी गयी है।

    शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना रहीं रनरअप

    अमित कर्ण, मुंबई। उम्मीदों के मुताबिक, शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के 11वें सीजन का ताज जीत लिया है। अंतिम चरण में उनका मुकाबला हिना खान से हुआ। विकास गुप्ता तीसरे स्थान और पुनीश चौथे स्थान पर रहे। विजेता के तौर पर शिल्पा को 44 लाख रुपये की नकद राशि दी गई। सलमान खान ने शिल्पा को बिग बॉस की विजेता ट्राफी प्रदान की।इस बार बिग बॉस के विजेता का नाम तय करने के लिए अंतिम दौर में वोटिंग का पैटर्न लाया गया। ऑनलाइन वोटिंग के लिए 10 मिनट का वक्त रखा गया और आयोजकों की ओर से दावा किया गया कि इसके आधार पर ही विजेता का नाम तय हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के इतिहास में पहली बार विजेता चुनने के लिए यह पैटर्न अपनाया गया।फिनाले में जुबैर खान को छोड़कर इस सीजन के सभी प्रतियोगियों को बुलाया गया। जुबैर खान विवादित रहे थे। पहले ही हफ्ते में बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जुबैर ने सलमान और शो के खिलाफ मोर्चा खोला था। फिनाले से पहले शिल्पा शिंदे और हिना खान के अलावा विकास गुप्ता को फिनाले का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। उनको अंतिम चरण से पहले बाहर होने का फैसला चौंकाने वाला माना गया। पुनीश के बारे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह टॉप-3 में नहीं पहुंच पाएंगे।

    फिनाले में मुख्य अतिथि के तौर पर अक्षय कुमार पहुंचे। वह अपनी फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। बिग बॉस फिनाले के मंच से अक्षय ने सस्ते सेनेटरी पैड बनाने की वह मशीन भी दिखाई, जिससे अरुणाचलम ने नई क्रांति की शुरुआत की थी। विजेता घोषित करने से पहले रंगारंग समारोह भी हुआ, जिसमें इस सीजन के प्रतियोगी रहे अर्शी खान, आकाश ददलानी, ढिंचैक पूजा और सपना चौधरी ने परफॉर्म किया। सलमान ने इस मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'पद्मावत' और कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे सिंगिंग शो 'राइजिंग स्टार-2' का प्रमोशन किया। फिनाले में कलर्स के नए शो 'बेलन वाली बहू' का भी प्रमोशन हुआ।