Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नॉर्थ ब्लॉक' से गृह मंत्रालय के कार्यालय की शिफ्टिंग शुरू, नए सीसीएस-3 भवन में हो रहा स्थानांतरित

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:43 AM (IST)

    गृह मंत्रालय (एमएचए) ने रायसीना हिल्स स्थित ब्रिटिशकालीन नॉर्थ ब्लॉक से शिफ्टिंग शुरू कर दी है और इसे इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर स्थित एक नए भवन सीसीएस-3 में स्थानांतरित किया जा रहा है। यह मोदी सरकार की राजधानी के हृदय स्थल को नया रूप देने की सेंट्रल विस्टा योजना का हिस्सा है। अन्य कर्मचारी अगले कुछ दिनों में स्थानांतरित हो जाएंगे।

    Hero Image
    'नॉर्थ ब्लॉक' से गृह मंत्रालय के कार्यालय की शिफ्टिंग शुरू (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने रायसीना हिल्स स्थित ब्रिटिशकालीन नॉर्थ ब्लॉक से शिफ्टिंग शुरू कर दी है और इसे इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर स्थित एक नए भवन सीसीएस-3 में स्थानांतरित किया जा रहा है। यह मोदी सरकार की राजधानी के हृदय स्थल को नया रूप देने की सेंट्रल विस्टा योजना का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य कर्मचारी अगले कुछ दिनों में स्थानांतरित हो जाएंगे

    सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और कुछ संयुक्त सचिव तथा अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी और उनके कर्मचारी पहले ही नवनिर्मित सीसीएस-3 भवन में स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि शेष अधिकारी और अन्य कर्मचारी अगले कुछ दिनों में स्थानांतरित हो जाएंगे।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यालय अभी स्थानांतरित नहीं हुआ है, लेकिन एक प्रक्रिया चल रही है। गृह मंत्रालय को नए भवन में लगभग 350 कमरे आवंटित किए गए हैं।

    नॉर्थ ब्लॉक 90 वर्षों से गृह मंत्रालय का मुख्यालय रही

    नॉर्थ ब्लॉक में लाल बलुआ पत्थर से बनी यह इमारत लगभग 90 वर्षों से गृह मंत्रालय का मुख्यालय रही है। नई इमारतें तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय जैसे प्रमुख कार्यालयों वाली एक जैसी इमारतें नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पूरी तरह से खाली हो जाएंगी।

    नॉर्थ ब्लॉक-साउथ ब्लॉक में एक विशाल संग्रहालय बनेगा

    सरकार की योजना के अनुसार, कार्यालय खाली होने के बाद नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में एक विशाल संग्रहालय 'युगे युगीन भारत' बनाया जाएगा यह 1.55 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल और 950 कमरों वाला दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक होगा।