Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheezan Khan News: टीवी अभिनेता शीजान के खिलाफ एफआईआर रद्द करने से हाई कोर्ट का इनकार, जमानत पर हैं बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 11:09 PM (IST)

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने टीवी सीरियल के अभिनेता शीजान खान के खिलाफ सह कलाकार तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के दिसंबर 2022 मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में अपराध में उनकी सहभागिता उजागर होती है। टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने दिसंबर 2022 को फांसी लगा ली थी।

    Hero Image
    शीजान के खिलाफ एफआईआर रद्द करने से हाई कोर्ट का इनकार (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने टीवी सीरियल के अभिनेता शीजान खान के खिलाफ सह कलाकार तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के दिसंबर, 2022 मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में अपराध में उनकी सहभागिता उजागर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने दिसंबर 2022 को फांसी लगा ली थी। तुनिषा के सुसाइड केस में उनके ब्वायफ्रेंड शीजान खान पर तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनके मुताबिक शीजान ने ही तुनिषा को सुसाइड करने के लिए उकसाया था।

    पिछले काफी वक्त से शीजान जमानत पर बाहर

    हालांकि, 70 दिन जेल में रहने के बाद पिछले काफी वक्त से शीजान जमानत पर बाहर हैं। शीजान खान ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी कि उन पर जो तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है उसे रद्द किया जाए। लेकिन कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आया और हाई कोर्ट ने शीजान की अपील को खारिज कर दिया।

    ये भी पढ़ें: NH Construction In Kerala: केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए मिट्टी खनन का विरोध, तनाव बढ़ने के बाद बुलाई गई पुलिस