शीना बोरा केस: विधि मुखर्जी ने CBI की चार्जशीट पर उठाए सवाल, अदालत में अचानक बदला बयान
शीना बोरा हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए। विधि ने अदालत में कहा कि इंद्राणी मुखर्जी बेगुनाह हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। विधि ने यह भी कहा कि शीना बोरा और इंद्राणी बहनों की तरह थीं और राहुल और राबिन ने यह काम किया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस एक बार फिर सूर्खियों में है। इस केस की मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने जांच एजेंसियों को दिए बयान से पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि सीबीआई ने फर्जी तरीके से उनसे हस्ताक्षर करवाकर आरोपपत्र दाखिल किया है। उनकी मां इद्राणी मुखर्जी पूरी तरह बेगुनाह है।
विधि मुखर्जी ने अदालत में स्पेशल सीबीआई जज जेपी दारेकर के सामने गवाही देते हुए कहा कि सीबीआई की चार्जशीट मनगढ़ंत है और इसके जरिए किसी को फंसाने की साजिश रची जा रही है।
विधि ने अदालत में क्या कहा?
2012 में शीना बोरा की हत्या का इल्जाम इंद्राणी पर लगा था। इंद्राणी की बेटी विधि का कहना है कि इंद्राणी और शीना बहनों की तरह थीं। यह काम राहुल और राबिन ने किया है। शीना बोरा की मौत के बाद मेरी मां इंद्राणी को फंसाया गया और फिर उनके करोड़ों के कीमती गहने और बैंक अकाउंट से 7 करोड़ रुपये गायब कर दिए गए।
इंद्राणी मुखर्जी जमानत पर बाहर हैं। विधि का कहना है कि शीना बोरा के मर्डर के दौरान वो बहुत छोटी थी। उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उसे बचपन में गहरे सदमे से गुजरना पड़ा। विधि ने अदालत को बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, फिर सीबीआई ने भी सवाल किए।
जबरन साइन करवाया: विधि
विधि ने पुलिस या सीबीआई के सामने किसी भी रिकॉर्डिंग से साफ इनकार किया है। विधि का दावा है कि जांच एजेंसियों ने उससे कोरे कागज और ईमेल की कॉपियों समेत कई दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए थे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शीना बोरा की हत्या का आरोप इंद्राणी मुखर्जी पर लगा है। इसके अनुसार, इंद्राणी ने अपने ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर कार में शीना का कत्ल किया और फिर रायगढ़ के जंगलों में उसका शव जला दिया गया। 2015 में जब श्यामवर राय को पुलिस ने किसी दूसरे केस में गिरफ्तार किया, तब उसने शीना बोरा मर्डर केस का सच भी उगल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।