Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shashi Tharoor: 'हम पांच दिन के कार्यदिवस पर समझौता कर लेंगे', नारायण मूर्ति-बिल गेट्स के बयानों पर शशि थरूर ने ली चुटकी

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 06:51 AM (IST)

    इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा था कि युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए। इस पर शशि थरूर ने कहा कि ऐसे में बिल गेट्स और नारायण मूर्ति को साथ बैठना चाहिए और एक चीज पर सहमत होना चाहिए। यदि ऐसा हो तो यकीनन उस कार्य संस्कृति पर सहमति बनेगी जिसका हम आज पालन कर रहे हैं मतलब पांच दिन का कार्य सप्ताह।

    Hero Image
    नारायण मूर्ति-बिल गेट्स के बयानों पर शशि थरूर ने ली चुटकी

     नई दिल्ली, आइएएनएस। बिल गेट्स और नारायण मूर्ति जैसी दो सफल हस्तियों के बीच काम के घंटों को लेकर मतभेद पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हल्के-फुल्के अंदाज में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘बिल गेट्स कहते हैं कि तीन दिन का कार्य-सप्ताह होना चाहिए जबकि नारायण मूर्ति इसे 70 घंटे करना चाहते हैं। ऐसे में बिल गेट्स और नारायण मूर्ति को साथ बैठना चाहिए और एक चीज पर सहमत होना चाहिए। यदि ऐसा हो तो यकीनन उस कार्य संस्कृति पर सहमति बनेगी, जिसका हम आज पालन कर रहे हैं, मतलब पांच दिन का कार्य सप्ताह।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसे 2.5 लाख से अधिक लोगों ने देखा और साझा किया है। कई लोगों ने कार्यालय में कामकाज के घंटों पर राय देते हुए कहा, हरेक व्यक्ति को अपने जीवन के लिए काम का निर्धारण करने और विकास करने का अधिकार है।

    नारायण मूर्ति ने कही थी ये बात

    एक अन्य ने बिल गेट्स और नारायण मूर्ति के बयानों पर कहा कि वह भगवान नहीं हैं। सभी को अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने का हक है। एक अन्य यूजर ने कहा, इस मुद्दे पर अगर एलन मस्क बोलेंगे तो काम के घंटे हफ्ते में दस दिन हो जाएंगे। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए। दुनिया की पांच बड़ी कंपनियों में शुमार माइक्रोसाफ्ट की स्थापना करने वाले बिल गेट्स कहते हैं कि सप्ताह में केवल तीन दिन काम होना चाहिए।

    गेट्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जमाना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की तरफ बढ़ रहा है। एआइ की मदद से हमें काम को और आसान बनाते हुए तीन दिन का सप्ताह निर्धारित करना चाहिए।