Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'Congress President का चुनाव लड़ने योग्य हैं शशि थरूर', के.सुधाकरन बोले- लोकतांत्रिक पार्टी में सभी को दावेदारी पेश करने का अधिकार

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 02:51 PM (IST)

    Congress President के पद पर शशि थरूर के चुनाव लड़ने पर केपीसीसी चीफ के सुधाकरन ने कहा कि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह योग्य हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्यों को पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार है।

    Hero Image
    'Congress President का चुनाव लड़ने योग्य हैं शशि थरूर'-के.सुधाकरन

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। 'लोकतांत्रिक पार्टी में सभी सदस्यों को शीर्ष पदों के लिए चुनाम लड़ने का आधिकार है। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के योग्य है।' ये बातें केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने बुधवार को कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर चुनाव लड़ने के योग्य

    कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर शशि थरूर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच सुधाकरन ने कहा कि शशि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में लड़ने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। उन्होंने कहा कि अगर थरूर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें दोष देने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इसके सदस्यों को पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार है।

    लोकतांत्रिक तरीके से समाधान निकालेगी कांग्रेस

    सुधाकरन ने संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं, तो मैं ऐसा भी कर सकता हूं। पार्टी मेरे इस फैसले को स्वीकार करेगी। अगर मुझे वोट मिलेगा, तो मैं जीत जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए ऐसे मुद्दों का समाधान करने की ताकत है। सुधाकरन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी सदस्यों को चुनाव लड़ने का अधिकार है।