Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसकी तो फितरत है...', पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर शशि थरूर ने शायराना अंदाज में बोला हमला

    Updated: Sun, 11 May 2025 09:04 AM (IST)

    सीजफायर के एलान के बाद श्रीनगर समेत देश के कई शहरों में एक बार फिर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया। भारतीय सेना ने ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान की इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर शशि थरूर का आया बयान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कल सीजफायर के एलान किया गया। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। श्रीनगर समेत देश के कई शहरों में एक बार फिर ड्रोन से हमला किया गया। भारतीय सेना ने ड्रोन को फिर से मार गिराया। पाकिस्तान की इस हरकत पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शायराना अंदाज में हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए, थरूर ने एक हिंदी दोहा लिखते हुए पोस्ट लिखा, 'उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पर यकीन कैसे करूं।'

    'भारत कभी भी लंबा युद्ध नहीं चाहता'

    युद्ध विराम के एलान के बाद भी शशि थरूर ने एक पोस्ट लिखा था, उन्होंने कहा, 'शांति आवश्यक है,मैं बहुत खुश हूं। भारत कभी भी लंबा युद्ध नहीं चाहता था, लेकिन भारत आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहता था, मेरा मानना ​​है कि सबक सिखाया गया है।'

    ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

    शशि थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा, इसे 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर हमला करने के लिए बुधवार को शुरू किया गया था।

    संघर्ष विराम के उल्लंघन का जवाब दे रही सेना-विक्रम मिसरी

    श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर और गुजरात के कुछ हिस्सों में ड्रोन देखे जाने और उन्हें रोके जाने के बाद, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी शनिवार शाम को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब दे रहे हैं।

    विदेश सचिव रात करीब 11:20 बजे संवाददाताओं से कहा, 'पिछले कुछ घंटों में, भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज शाम को बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हुआ है। यह आज पहले बनी सहमति का उल्लंघन है। सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।'

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान आधिकारिक भिखमंगा है', PAK को लोन मिलने पर भड़के ओवैसी; PM शहबाज पर कसा तंज