Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: थरूर ने रूस में PAK की बखिया उधेड़ दी, फर्राटेदार फ्रेंच बोलकर पाकिस्तान की खोली पोल

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष लियोनिद स्लुत्स्की से मुलाकात के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने फ्रेंच में कहा कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को पनाह देता है, प्रशिक्षित करता है और उन्हें वित्तपोषित करता है।   

    By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:50 PM (IST)
    Hero Image

     शशि थरूर ने अपने रूसी समकक्ष  के सामने पाकिस्तान की खोली पोल।(फाइल फोटो)

    आइएएनएस,मॉस्को। विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने रूसी समकक्ष और रूसी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष लियोनिद स्लुत्स्की से हुई बातचीत के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की जमकर बखिया उधेड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थरूर ने फर्राटेदार फ्रेंच बोलते हुए कहा कि पाक आतंकी समूहों की सुरक्षित पनाहगाह है। वह न केवल आतंकियों को प्रशिक्षित करता है बल्कि उन्हें फंडिंग भी करता है। वह आतंकियों को हथियार देकर उन्हें सीमा पार भेजता है।

    थरूर ने स्लुत्स्की की खूब खरी-खरी सुनाई

    असल में बातचीत के दौरान स्लुत्स्की ने कहा कि रूस ने छह संसदों तुर्किए, ईरान, रूस, भारत, पाकिस्तान और चीन के अध्यक्षों के साथ अगले साल की शुरुआत में एक सम्मेलन की योजना बनाई है। इसका विषय ''आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई'' होगा।

    रूस इससे पहले ऐसे छह सम्मेलन आयोजित कर चुका है। सम्मेलन में पाक को आमंत्रित किए जाने पर थरूर ने स्लुत्स्की की खूब खरी-खरी सुनाई। स्लटस्की ने बैठक में फ्रेंच भाषा में बात की तो थरूर ने भी उसी भाषा में जोरदार जवाब दिया।


    इस बातचीत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और थरूर की खूब तारीफ हो रही है। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया, गाजा, यूक्रेन संघर्ष, भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव पर भी अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

    इससे पूर्व थरूर ने प्रतिष्ठित प्राइमाकोव रीडिंग्स के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की। यह वार्षिक बैठक अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विश्व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र के विशेषज्ञों की होती है। थरूर ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ''मास्को में प्राइमाकोव री¨डग्स के दौरान पुराने मित्र रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा।'' साथ में उन्होंने लावरोव के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं।"

    लावरोव ने रूस-भारत-चीन वार्ता शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई

    उधर, प्रेट्र के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार के संकेतों का हवाला देते हुए बुधवार को उम्मीद जताई कि रूस-भारत-चीन (आरआइसी) त्रिपक्षीय वार्ता जल्द फिर से शुरू होगी।

    वर्ष 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवन घाटी में टकराव के बाद से आरआइसी त्रिपक्षीय वार्ता स्थगित है। भारत सहित 40 देशों के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विश्व अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों की वार्षिक बैठक प्राइमाकोव री¨डग्स में लावरोव ने भारत के साथ विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के महत्व और क्षमता की ओर ध्यान दिलाया।