Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kerala Elections: क्या केरल के CM की रेस में शामिल होंगे शशि थरूर? कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कही यह बात

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 07:19 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के मुख्यमंत्री पद को लेकर दिलचस्पी जताई है। जिसके बाद पार्टी सांसद हिबी ईडन ने आलाकमान का राग अलापा है। उन्होंने कहा कि आलाकमान की अनुमति के बाद वो ऐसा कर सकते हैं।

    Hero Image
    क्या केरल के CM की रेस में शामिल होंगे शशि थरूर? कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कही यह बात

    कोची, एएनआई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके एक दिन बाद पार्टी सांसद हिबी ईडन ने साफ कर दिया कि आलाकमान की अनुमति के बाद वो ऐसा कर सकते हैं। एक मलयालम चैनल के साथ बातचीत में शशि थरूर ने केरल चुनाव में हिस्सा लेने की इच्छा प्रकट की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं इस भूमिका के लिए तैयार'

    मुख्यमंत्री पद से जुड़े सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि मैं इस भूमिका के लिए तैयार हूं। लेकिन अंतिम फैसला जनता पर निर्भर करता है। ये जिम्मेदारी हमारी है कि हम केरल के सामने मौजूदा मुद्दों के पीछे छिपी हुई बातों का पता लगाएं।

    कांग्रेस ने तय नहीं किया कोई नाम

    कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि ये पार्टी को तय करना है कि कौन मुकाबले में होगा। एक सांसद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला नहीं कर सकता है। यदि पार्टी निर्णय करती है तो उसे चुनाव लड़ना ही होगा। यदि पार्टी कहती है कि राज्य में उसकी सेवाओं की जरूरत है तो इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता।

    Joshimath: बारिश और भूकंप से और भयावह हो सकती है जोशीमठ की स्थिति, IIT विशेषज्ञ का चौंका देने वाला दावा

    हिबी ईडन ने इस बात पर भी जोर दिया कि आलाकमान ने अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक शशि थरूर को इस भूमिका के लिए नहीं चुना गया है लेकिन पार्टी अगर उन्हें चुनती है तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।

    कांग्रेस ने थरूर को नहीं बनाया उम्मीदवार

    हिबी ईडन ने कहा कि भले ही शशि थरूर चाहते हो लेकिन पार्टी ने इसके लिए उन्हें अभी तक नामित नहीं किया है। ऐसी चाहत कोई भी रख सकता है। किसी में भी क्षमताओं की कमी नहीं है। लेकिन आलाकमान की अनुमति मिलना जरूरी है।

    Delhi Auto Taxi Fare: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, जानिए अब कितना चुकाना होगा भाड़ा

    मीडियाकर्मियों से बातचीत में हिबी ईडन ने बताया कि उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की संगठनात्मक गतिविधि का नेतृत्व किया है और उसी को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में किसी भी तरह की बाधा नजर नहीं आ रही है। चुनावों के करीब आते ही तमाम राजनीतिक दल जोरो-शोरो से काम कर रहे हैं। हमने विजन 2024 के तहत बहुत सारी बैठकें की हैं।

    US Flights Down: पूरे अमेरिका में ठप्प हुई विमान सेवा, कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण उड़ानें रद्द