Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharad Pawar Birthday: 83 साल के हुए शरद पवार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई; किया ये पोस्ट

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 08:08 AM (IST)

    Sharad Pawar Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi)ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी।एक्स पर पोस्ट के जरिए दी बधाई में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य की कामना की है। पीएम मोदी ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया श्री शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले।

    Hero Image
    शरद पवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Sharad Pawar Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राकांपा नेता शरद पवार को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी। एक्स पर पोस्ट के जरिए दी बधाई में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने एक्स पर कहा, "श्री शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद पवार देश के सबसे अनुभवी विधायकों में से एक हैं। शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद पार्टी लाइनों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं।

    राकांपा नेता शरद पवार ने 1999 में एनसीपी की स्थापना की। वह 27 साल की कम उम्र में पहली बार विधायक बने। महाराष्ट्र के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया। वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट में कृषि मंत्री थे।

    शरद पवार ने की एनसीपी की स्थापना 

    कांग्रेस से बाहर होने के बाद शरद पवार ने एनसीपी की स्थापना की। उन्होंने, तारिक अनवर और पीए संगमा ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति में विद्रोह कर दिया, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया। महाराष्ट्र, गोवा, मेघालय और मणिपुर राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद एनसीपी ने जल्द ही एक राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता हासिल कर ली। हालांकि, इस साल इसने यह टैग खो दिया।

    चाणक्य के नाम से भी जाने जाते हैं शरद पवार 

    शरद पवार ग्रामीण महाराष्ट्र से हैं और राजनीतिक हलकों में उन्हें कभी-कभी 'चाणक्य' भी कहा जाता है। उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच गठबंधन, महा विकास अघाड़ी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें- Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी; पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी; देशभर में बदला मौसम का मिजाज