Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supreme Court: एनसीपी के दोनों गुटों को मिले नया चुनाव चिह्न, शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 05:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और मांग की कि राकांपा के दोनों गुटों को नए चुनाव चिन्ह दिए जाएं। शरद पवार गुट की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की

    Hero Image
    एनसीपी के दोनों गुटों को मिले नया चुनाव चिह्न

     पीटीआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और मांग की कि राकांपा के दोनों गुटों को नए चुनाव चिन्ह दिए जाएं।

    शरद पवार गुट की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की, जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने याचिका को 25 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंघवी ने कहा कि जब तक मामला अंतिम रूप से तय नहीं हो जाता, तब तक दोनों राकांपा के दोनों गुटों को विधानसभा चुनाव से पहले नए चुनाव चिह्न दिए जाने चाहिए। शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के छह फरवरी के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहले ही याचिका दायर की है।

    गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा का चुनाव चिन्ह घड़ी आवंटित किया है। शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा के विभाजन से पहले उसका चुनाव चिन्ह घड़ी था।

    ओबीसी नेता ईश्वर बालबुधे एनसीपी शरद पवार खेमे में शामिल हो गए

    अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गुट पार्टी के ओबीसी नेता ईश्वर बलबुधे के लिए एक बड़ा झटका, शुक्रवार को मुंबई में शरद पवार के नेतृत्व वाले विपक्षी खेमे में शामिल हो गए। ईश्वर बलबुधे महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल और एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

    इससे पहले 10 सितंबर को, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के विधायक जयंत पाटिल ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अब काफी हद तक अपने सलाहकारों द्वारा नियंत्रित हैं।