Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: शहडोल में बरसात बनी आफत, गांव में पानी भरने से ढह गई मकान की दीवार; दो की मौत

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    शहडोल जिले में लगातार बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया है जिससे लोग परेशान हैं। केशवाही ग्राम पंचायत में आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं घरों में सामान खराब हो रहा है और बिजली के करंट का खतरा है। मझौली क्षेत्र के महरान टोला में मकान की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    MP News: शहडोल में बरसात बनी आफत, गांव में पानी भरने से ढह गई मकान की दीवार; दो की मौत

    जेएनएन, शहडोल। जिले में लगातार हो रही बरसात के चलते ग्रामीण इलाकों में पानी का भराव हो गया है, जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। यहां की ग्राम पंचायत केशवाही में बरसात के कारण लोगों को आवामन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि पानी के भराव के कारण लोगों के घरों के अंदर रखा सामान खराब हो रहा है वहीं बिजली के करंट का खतरा भी बना हुआ है। यह स्थिति न केवल केशवाही की है बल्कि आसपास के कई गांवों की है। यहां पर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात को मझौली क्षेत्र के महरान टोला में मकान की दीवार गिर जाने से दो लोगों की दब जाने से मौत भी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही:

    ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के कारण यहां पर बरसात का पानी गांव के अंदर भरा हुआ है और लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। यहां की ग्रेवल रोड बनाते समय पानी का निकास व पुलिया निर्माण कार्य नहीं कराया गया जिसके चलते हालात बदतर हो गए हैं। बरसात का पानी गांव में ऐसे भरा हुआ है जैसे तालाब हो।यहां की रोजगार सहायक ने अपने प्रभार के दौरान ग्रेवल रोड का निर्माण कराया था और पानी की निकासी नहीं कराई गई। अब हालात बदतर नजर आ रहे हैं। अब यहां की हालत को सुधारने के लिए न तो सरपंच आगे आ रहे हैं और न ही सचिव।

    दीवार गिरने से पति पत्नी की चली गई जान :

    केशवाही क्षेत्र के महरान टोला में जवाहर महरा और उनकी पत्नी की मृत्यु भारी बरसात के कारण मकान की दीवार के नीचे दब जो से हो गई है।दो लोगों की दर्दनाक मौत के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। यह घटना मझौली क्षेत्र के महरान टोला गांव में शनिवार की सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि मकान की दीवार जर्जर थी जिसके कारण वह गिर गई और इस घटना में जवाहरलाल महरा और उसकी पत्नी डोमनियां महरा की दर्दनाक मौत हो गई।

    मुरूम निकालने के कारण दीवार हुई थी कमजोर:

    यहां के लोगों का आरोप है कि अभी हाल ही में गांव में ग्रेवल रोड निर्माण कार्य कराया गया था जिससे मुरूम निकाली गई थी। यह मुरूम मकान के बिल्कुल पास से खोदकर निकाली गई थी, जिसके चलते दीवार के पास गड्ढा बन गया और बारिश का पानी उसमें भर गया। पिछले दो.तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे दीवार की नींव कमजोर हो गई और अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। दोनों मृतक उसी दीवार के पास खड़े थे जिसके चलते वह उसके नीचे दब गए।मृतकों के स्वजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता दी जाए

    शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात महरान टोला में मकान की दीवार गिरने से एक महिला एवं एक पुरूष की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। पीएम कराया जा रहा है।

    आशीष झारिया

    चौकी प्रभारी केशवाही ।