Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान को टैक्स केस में मिली राहत, आयकर विभाग का दावा खारिज; जानिए क्या है मामला

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:42 AM (IST)

    आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण या ITAT ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। यह विवाद उनकी फिल्म आरए वन के टैक्स से संबंधित था जो 2011 में रिलीज हुई थी। आयकर विभाग ने 2011-2012 के लिए खान की 83.42 करोड़ रुपये की घोषित आय पर विवाद किया था और यू.के. में भुगतान किए गए करों के लिए विदेशी कर क्रेडिट के उनके दावों को खारिज कर दिया था।

    Hero Image
    टैक्स मामले में शाहरुख खान को बड़ी राहत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर शाहरुख खान ने टैक्स अधिकारियों के साथ विवाद में बड़ी जीत हासिल की है। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण या ITAT ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। यह विवाद उनकी फिल्म आरए वन के टैक्स से संबंधित था, जो 2011 में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर विभाग ने 2011-2012 के लिए खान की 83.42 करोड़ रुपये की घोषित आय पर विवाद किया था, और यू.के. में भुगतान किए गए करों के लिए विदेशी कर क्रेडिट के उनके दावों को खारिज कर दिया था।

    क्या बोला ITAT?

    • विभाग ने चार साल से अधिक समय बाद उनके टैक्स की गणना 84.17 करोड़ रुपये के रूप में की।
    • ITAT ने फैसला सुनाया कि आयकर विभाग की तरफ से मामले का पुनर्मूल्यांकन कानूनी रूप से उचित नहीं था।
    • ITAT ने कहा कि मूल्यांकन अधिकारी 'चार साल की वैधानिक अवधि से परे पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता वाले किसी भी नए ठोस सामग्री को प्रदर्शित करने में विफल रहा है।

    'पहले ही हो चुकी है जांच'

    आईटीएटी ने कहा कि क्योंकि इस मुद्दे की प्रारंभिक जांच के दौरान पहले ही जांच हो चुकी है, इसलिए पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही एक से अधिक मामलों में कानून की दृष्टि से गलत है।

    'ब्रिटेन में होनी थी फिल्म की शूटिंग'

    रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ शाहरुख खान के समझौते के तहत, फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग ब्रिटेन में होनी थी और इसलिए उनकी आय का बराबर प्रतिशत ब्रिटेन के करों के अधीन होगा।

    आयकर विभाग ने तर्क दिया कि इस तरह की व्यवस्था से भारत को राजस्व का नुकसान हुआ और अधिकारियों ने विदेशी कर क्रेडिट के लिए उनके दावे को अस्वीकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं Shah rukh khan, सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी छोड़ा पीछे

    comedy show banner
    comedy show banner