Move to Jagran APP

मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता: फिर याद आया चार दशक पुराना शाहबानो केस, जब राजीव गांधी ने पलट दिया था SC का फैसला

Shah Bano Case सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के गुजारे भत्ता लेने के हक में बीते दिन फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भी सीआरपीसी की धारा 125 के तहत पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार है। सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला ठीक वैसा ही है जैसा कि 23 अप्रैल 1985 में शाहबानो मामले में दिया गया था।

By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 11 Jul 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
Shah Bano Case शाहबानो केस की आई याद।