Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SFI कार्यकर्ता धीरज राजेंद्रन का कन्नूर में हुआ अंतिम संस्कार, इडुक्की कालेज में झड़प के दौरान हुई थी हत्या

    By Geetika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 12:22 PM (IST)

    छात्र संघ एसएफआई के कार्यकर्ता और इंजीनियरिंग के छात्र धीरज राजेंद्रन का मंगलवार और बुधवार की रात के बीच को कन्नूर जिले के तालीपरंबा में अंतिम संस्कार किया गया। रास्ते में हजारों लोग एसएफआई कार्यकर्ता और छात्र धीरज राजेंद्रन को श्रद्धांजलि देने के लिए इंतजार कर रहे थे।

    Hero Image
    SFI कार्यकर्ता धीरज राजेंद्रन का कन्नूर में हुआ अंतिम संस्कार

    कन्नूर,एएनआइ। छात्र संघ एसएफआई के कार्यकर्ता और इडुक्की में सरकारी इंजीनियरिंग कालेज के सातवें सेमेस्टर के छात्र धीरज राजेंद्रन का मंगलवार और बुधवार की रात के बीच को कन्नूर जिले के तालीपरंबा में अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि कथित तौर पर धीरज राजेंद्रन की राजनीतिक विरोधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। सरकारी इंजीनियरिंग कालेज और सीपीआई (एम) इडुक्की जिला समिति कार्यालय में सार्वजनिक श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार दोपहर इडुक्की से अंतिम संस्कार की विधि शुरू की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालीपरम्बा के रास्ते में हजारों लोग एसएफआई कार्यकर्ता और छात्र धीरज राजेंद्रन को श्रद्धांजलि देने के लिए इंतजार कर रहे थे। माता-पिता और रिश्तेदारों द्वारा घर पर अंतिम यात्रा की विधि पूरी करने के बाद मंगलवार रात 2 बजे के करीब घर से सटी एक जमीन में धीरज का अंतिम संस्कार किया गया। इस जमीन को माकपा ने खरीद लिया था।

    आपको बता दें कि सोमवार 10 जनवरी को केरल के इडुक्की जिले के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में कालेज यूनियन चुनाव से संबंधित झड़प के दौरान धीरज राजेंद्रन की मौत हो गई थी। इसके बाद एसएफआई ने धीरज की यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा चाकू मारकर हत्या करने का दावा किया था। इस घटना में 2 अन्य छात्र घायल भी हुए थे। चुनावी वोट को लेकर एसएफआई और युवा कांग्रेस के सदस्यों के बीच झड़प हो गई थी। एसएफआई ने आरोप लगाया है कि युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने धीरज व अन्य लोगों पर हमला किया था। घटना के बाद कालेज और होस्टल को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि कालेजों में दंगे पैदा करने की कोशिशों को किसी भी हाल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कालेजों में हिंसा फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।