'गले लगाया, जबरदस्ती चूमा', मलयालम एक्ट्रेस Minu Muneer ने एक्टर-डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
मलयालम एक्ट्रेस रेवती संपत ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी बीच एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भी अपने साथ हुई अत्याचार की बात कही है। न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में व्यापक यौन शोषण की बात सामने आई है। रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई और वर्किंग कंडीशन के बारे में खुलासा किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam film industry harassment) में महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण के खुलासे को लेकर काफी बहस हो रही है। एक्ट्रेस रेवती संपत ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी बीच एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भी अपने साथ हुई अत्याचार की बात कही है।
उन्होंने दावा किया है कि मुकेश, मनियानिपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने साल 2013 में एक फिल्म प्रोजेक्ट के सेट पर उनके साथ फिजिकली और वर्बली (मौखिक रूप से) दुर्व्यवहार किया था। इस मामले में कुछ प्रोडक्शन कंट्रोलर्स का नाम भी सामने आया है।
'मेरे साथ फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार किया गया'
मीनू मुनीर ने फेसबुक पोस्ट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 2013 में, एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय इन लोगों (मुकेश, मनियानिपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या) ने मेरे साथ फिजिकली और वर्बली दुर्व्यवहार किया था। मैंने उनके साथ कोऑपरेट करके काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन शोषण असहनीय हो गया।"
Minu Muneer ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं अब उस आघात और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं जो मैंने झेली है। मैं उनके जघन्य कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी सहायता का अनुरोध करता हूं।"
मीनू ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना की वजह से उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर चेन्नई में शिफ्ट होना पड़ा। उन्होंने आगे बताया, 'मैंने इस शोषण के खिलाफ केरला कौमुदी के एक आर्टिकल में अपनी बात रखी थी, जिसका टाइटल था,'एडजस्टमेंट'
बता दें कि न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में व्यापक यौन शोषण की बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई और वर्किंग कंडीशन के बारे में खुलासा किया गया था।
अभिनेता ने मुझे जबरदस्ती चूमा: मीनू मुनीर
फेसबुक पोस्ट के अलावा मीनू मुनीर ने अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा,"फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं टॉयलेट गई थी और जब मैं बाहर आई, तो जयसूर्या ने मुझे पीछे से गले लगाया और मेरी सहमति के बिना मुझे चूमा। मैं चौंक गई और भाग गई।"
उन्होंने आगे कहा कि अभिनेता ने उन्हें और काम देने की पेशकश की, अगर वह उनके साथ रहने को तैयार हों।
एक्ट्रेस ने सिद्दीकी पर क्या आरोप लगाए?
रेवती (Revathi Sampath) ने हाल ही में सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए कहा,"यह घटना तब हुई थी, जब मैं सिर्फ 21 साल की थी। शुरू में सिद्दीकी ने मेरे से फेसबुक पर संपर्क किया था। उन्होंने मुझे 'मोल' कहकर संबोधित किया था. यह शब्द केरल में एक युवा लड़की या बेटी को लेकर इस्तेमाल होता है। लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया है।"
न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में व्यापक यौन शोषण की बात सामने आई है। रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई और वर्किंग कंडीशन के बारे में खुलासा किया गया है।
यह भी पढ़ें: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण का खुलासा, आरोपों को लेकर केरल सरकार से क्या बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।