Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो लड़कियां बरामद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 May 2013 07:34 PM (IST)

    जयपुर [जागरण संवाददाता]। राजस्थान के आदिवासी जिले डूंगरपुर और बांसवाड़ा की आदिवासी लड़कियों को गुजरात और महाराष्ट्र में बेचे जाने का मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने आदिवासी लड़कियों को कोटड़ा से गुजरात ले जाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक दंपति सहित तीन को गिरफ्तार किया है। इस ि

    जयपुर [जासं]। राजस्थान के आदिवासी जिले डूंगरपुर और बांसवाड़ा की आदिवासी लड़कियों को गुजरात और महाराष्ट्र में बेचे जाने का मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने आदिवासी लड़कियों को कोटड़ा से गुजरात ले जाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक दंपति सहित तीन को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में कुल 12 सदस्य हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जांच में पता चला है कि अब तक कई आदिवासी लड़कियों को गुजरात और महाराष्ट्र ले जाकर बेचा गया और वहां से विदेशों में भी भेजा गया। मध्य प्रदेश से सटे सहरिया बाहुल्य जिले बारां की लड़कियों के सौदे केवल भोजन और परिवार के पालन-पोषण के नाम पर किए गए। गरीबी के चलते आदिवासी माता-पिता द्वारा लड़कियों को बेचे जाने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।

    डूंगरपुर पुलिस ने गऊपीपला और कोटड़ा से दो युवतियों को बहला-फुसला कर गुजरात ले जाने और वहां बेचने के मामले में गिरोह के घणेर, गुजरात निवासी रामजी, नयावास निवासी वचन, उसकी पत्नी पीपल खैर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश में है कि अब तक इस गिरोह ने कितनी लड़कियों की खरीद-फरोख्त की है।

    पुलिस द्वारा बरामद की गई एक युवती ने बताया कि मुझे कोटड़ा से तीन लोग गाड़ी में बिठाकर गुजरात के सारण गांव ले गए, जहां पर हीरा भाई ठाकुर से शादी कराई और उनसे 70 हजार रुपये लिए। पुलिस ने युवती को वहीं से बरामद किया है। कोटड़ा से ही बोरड़ी कला निवासी एक अन्य युवती को ले जाकर सरलपुर मेहसाणा में लालजी नाम के व्यक्ति के हाथों बेचा गया। वह उसकी पत्नी बन कर रह रही थी। कोटड़ा थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि जोगीवड़ निवासी उदा ने गत 17 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी विवाहिता पुत्री लापता हो गई है। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए गिरोह का पता लगाया।

    सूत्रों के मुताबिक, आदिवासी इलाकों की लड़कियों को गुजरात और महाराष्ट्र में बेचने को लेकर पिछले दिनों कई मामले सामने आने के बाद अधिकारियों को इसे लेकर सख्ती से नजर रखने और माता-पिता को ऐसा नहीं करने के लिए समझाने का निर्देश दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner