त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो नाबालिगों समेत 34 लोग गिरफ्तार
त्रिपुरा में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें पुलिस ने 20 छात्रों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस रैकेट में कम उम्र के लड़के लड़कियां पकड़े गए हैं। पुलिस ने अगरतला शहर के तीन रेस्त्रां में रेड डाली थी
अगरतला। त्रिपुरा में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें पुलिस ने 20 छात्रों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस रैकेट में कम उम्र के लड़के लड़कियां पकड़े गए हैं। पुलिस ने अगरतला शहर के तीन रेस्त्रां में रेड डाली थी जिसमें इस सेक्स रैकेट का पता चला।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को अगरतला पुलिस ने शहर के तीन रेस्त्रां में रेड डाली थी जिसमें 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसमें ज्यादातर नौजवान लड़के लड़कियां शामिल हैं। अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक लड़की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अगरतला, तो एक लड़की अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, एक लड़की नर्सिग स्कूल की छात्रा है।
पुलिस ने ये भी कहा है कि इस रेड में दो नाबालिग लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। इसके साथ ही पुलिस ने तीनों रेस्त्रां के मालिकों को भी गिरफ्तार किया है। इसके बाद सभी आरोपियों को रविवार रात को ही स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जिसमें अदालत ने फैसला सुनाते हुए 32 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि दो नाबालिगों को जुबेनाइल कस्टडी में भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।