तमिलनाडु के 4 जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी
तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 दिनों तक चार जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। तिरुनेलवेली तूतीकोरिन रामनाथपुरम विरुधुनगर जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। पढ़ें मौसम के ताजा अपडेट।

चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 दिनों तक चार जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। बारिश के लिए अलर्ट जारी करते हुए, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चेन्नई के महानिदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। जबकि कई अन्य क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी।
न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए, बालचंद्रन ने कहा, 'अगले दो दिनों के लिए हम तमिलनाडु के कई स्थानों पर मध्यम बारिश की गतिविधि की उम्मीद करते हैं। जबकि तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम, विरुधुनगर, जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।'
हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के लिए मछुआरों के लिए अभी कोई विशेष चेतावनी नहीं है। बता दें कि पूर्वोत्तर मानसून ने तमिलनाडु में प्रवेश किया है जबकि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश से वापस आ गया है।
मौसम विभाग ने केरल के चार जिलों में 26 अक्टूबर के लिए आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। चार जिले कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की में ये अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी के विभिन्नन हिस्सों में 29 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं केरल और कर्नाटक में आज और कल यानि 27 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। साथ ही आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 28 और 29 अक्टूबर को बारिश होगी।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस बार देर तक रुकने के बाद सोमवार को देश के सभी हिस्सों से वापस चला गया। 1975 के बाद मानसून की यह सातवीं बार सर्वाधिक विलंब से हुई विदाई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने एक बयान में कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा संबंधी गतिविधि में उल्लेखनीय कमी के साथ ही दक्षिण-पश्चिमी मानसून आज (25 अक्टूबर, 2021) देश से चला गया। इसके साथ ही निचले क्षोभमंडल स्तरों में उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू हो गई। इसने कहा, 'दक्षिण-पश्चिमी मानसून की इस साल देश से विदाई 1975-2021 के दौरान (25 अक्टूबर को या उसके बाद) सातवीं बार सर्वाधिक विलंब से हुई है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।