Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर नेपाल के कैसीनो में जुआ खेलने गई कई हस्तियां, हवाला से लेनदेन का संदेह

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 10:18 PM (IST)

    enforcement directorate radar प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ जगहों पर कैसीनो संचालकों और एजेंटों के खिलाफ विदेशी मुद्रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर नेपाल के कैसीनो में जुआ खेलने गई कई हस्तियां हैं।

    हैदराबाद, एजेंसी। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ जगहों पर कैसीनो संचालकों और एजेंटों के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) नियमों के उल्लंघन के आरोप में ईडी ने छापेमारी की। मामले में नेपाल कनेक्शन सामने आया है। आरोप है कि कैसीनो डीलरों और एजेंटों ने इस साल जून में नेपाल के कैसीनो में विशेष आयोजन किए थे। जुआ में जीतने वालों को हवाला लेनदेन के जरिये भुगतान किया गया। इस मामले में शहर की कई मशहूर हस्तियां रडार पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने कैसिनो एजेंट प्रवीण चिकोटी और माधव रेड्डी के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसी को टालीवुड और बालीवुड के कुछ अभिनेताओं के साथ चिकोटी के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। जानकारी मिली कि वह 10 मशहूर हस्तियों को नेपाल ले गया था। मशहूर हस्तियों के साथ पब्लिसिटी के लिए वीडियो भी बनाए गए थे।

    कैसीनो डीलरों ने जून में जुआ के आयोजन के लिए लोगों को नेपाल ले जाने के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की। चार दिनों के पैकेज के लिए प्रत्येक से उड़ान शुल्क, होटल में ठहरने, भोजन और मनोरंजन के लिए तीन लाख रुपये का शुल्क लिया गया था।

    केंद्रीय एजेंसी ने संदिग्ध का एक लैपटाप और मोबाइल फोन जब्त किया। मशहूर हस्तियों के साथ उसके लेन-देन के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। संदेह है कि दोनों ने हवाला के माध्यम से जुए की रकम के लेनदेन में मदद की। ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों ने कहा कि उनके बयानों के आधार पर अन्य को भी तलब किया जा सकता है।

    इस बीच चिकोटी ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा है। मैं सवालों का जवाब दूंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने मशहूर हस्तियों को नेपाल ले जाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की है, तो उन्होंने इससे इन्कार किया।