Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    160 नंबर से शुरू होगी सेवा और लेनदेन से जुड़ी कॉल, ऐसा होगा नंबर; धोखाधड़ी से भी होगा बचाव

    Updated: Wed, 29 May 2024 06:00 AM (IST)

    सेवा और लेनदेन से जुड़ी इनकमिंग कॉल की शुरुआत अब 160 नंबर से होगी। दूरसंचार विभाग ने सरकार नियामकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा की जाने वाली सेवा और लेनदेन संबंधी फोन काल के लिए 160 से शुरू होने वाली 10 अंक वाली एक अलग नंबर की सीरीज आवंटित की है। नई नंबर सीरीज सरकार और नियामकों के लिए 1600एबीसीएक्सएक्सएक्स प्रारूप में जारी की जाएगी।

    Hero Image
    160 नंबर से शुरू होगी सेवा और लेनदेन से जुड़ी कॉल, ऐसा होगा नंबर

     पीटीआई, नई दिल्ली। सेवा और लेनदेन से जुड़ी इनकमिंग कॉल की शुरुआत अब 160 नंबर से होगी। दूरसंचार विभाग ने सरकार, नियामकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा की जाने वाली सेवा और लेनदेन संबंधी फोन काल के लिए 160 से शुरू होने वाली 10 अंक वाली एक अलग नंबर की सीरीज आवंटित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अंक वाली इस सीरीज को इस तरह तैयार किया गया है कि दूरसंचार ग्राहकों को काल करने वाली कंपनियों के साथ दूरसंचार ऑपरेटर और कॉल की जगह के बारे में भी पता चला जाएगा।

    इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को सरकारी निकायों एवं विनियमित संस्थाओं द्वारा की गई कॉल और सरकारी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वालों द्वारा की जाने वाली कॉल के बीच फर्क कर पाने में मदद करना है। नई नंबर सीरीज सरकार और नियामकों के लिए 1600एबीसीएक्सएक्सएक्स प्रारूप में जारी की जाएगी।

    इसमें 'एबी' दूरसंचार सर्किल का कोड दिखाएगा जिसमें दिल्ली के लिए 11, मुंबई के लिए 22 का कोड होगा। वहीं 'सी' वाला अंक दूरसंचार सेवा प्रदाता का कोड दिखाएगा जबकि 'एक्सएक्सएक्स' 000-999 के बीच के अंक होंगे।

    इसी तरह आरबीआइ, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) और बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आइआरडीए) से विनियमित होने वाली वित्तीय संस्थाओं के लिए 10 अंक की संख्या 1601एबीसीएक्सएक्सएक्स प्रारूप में जारी की जाएगी।

    दूरसंचार सेवा प्रदाता 160 सीरीज वाला नंबर आवंटित करने से पहले प्रत्येक कंपनी का समुचित सत्यापन करेगा। इसके अलावा उसे इच्छुक कंपनी से एक शपथपत्र भी लेना होगा कि वह इस सीरीज के तहत आवंटित नंबर का इस्तेमाल सेवा और लेनदेन की कॉल के लिए ही करेगी।