Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनंगर में अलगाववादियों का बंद, जन जीवन प्रभावित

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 01:27 PM (IST)

    अलगाववादियों के बंद से राज्‍य में आज जन-जीवन प्रभावित है। सरकारी दफ्तरों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्‍थान और व्‍यापारिक संस्‍थांन बंद हैं।

    श्रीनगर (राज्य ब्यूरो)। तीन दिन की आजादी के बाद मंगलवार को अलगाववादियों के बंद से एक बार फिर कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। सरकारी कार्यालयों को छोड़कर सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। बंद के मददेनजर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के खास प्रबंध किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि श्रीनगर समेत विभिन्न शहरों और कस्बों में बंद के बावजूद निजी वाहन और रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले सडकों और बाजारों में नजर आ रहे हैं। हालांकि सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। बंद के दौरान अलगाववादियों ने महिलाओं से अपने अपने इलाके में रैलियां करने का आह्वा्न किया था। लेकिन दोपहर तक किसी जगह कोई रैली नहीं हुई। प्रशासन ने भी बंद के आहवान को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। जगह-जगह पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की अतिरिक्त टुकडिय़ां तैनात की गई हैं।

    गौरतलब है कि गत आठ जुलाई की शाम को आतंकी बुरहान की मौत के बाद से ही कश्मीर में अलगाववादियों ने सिलसिलेवार बंद और राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों का आयोजन शुरु कर रखा है। लेकिन लगातार बंद से परेशान आम लोगों को बंद की नाफरमानी पर उतरते देख अलगाववादी अब अपने हड़ताली कैलेंडर में कुछ दिनों को बंद से मुक्त रख रहे हैं। गत शनिवार से सोमवार की शाम तक बंद न हाेने के चलते सामान्य जनजीवन हर जगह बहाल नजर आया था।