Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने की योगी की तारीफ, कहा- फडणवीस को उनसे सीख लेनी चाहिए

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 04:07 PM (IST)

    शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवसेना ने की योगी की तारीफ, कहा- फडणवीस को उनसे सीख लेनी चाहिए

    मुंबई (पीटीआई)। शिवसेना ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए शानदार निर्णय लिए हैं। अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे गए संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस से सीख लेनी चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सामना' में प्रकाशित इस लेख में लिखा गया है, 'महाराष्ट्र के सत्ताधारियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से थोड़ी गंभीरता उधार में लेनी चाहिए।' योगी सरकार की प्रस्तावित 'अन्नपूर्णा कैंटीन' की तारीफ करते हुए इस लेख में लिखा गया है, 'आम लोगों और गरीबों के हित के लिए उन्होंने पेट के सवाल को हल करने की कोशिश शुरू की है जो उचित है। जिन्हें पेट की भाषा समझती है और जो पेट के सवाल हल करता है वहीं लोकप्रिय शासक कहलाता है।'

    इस लेख में आगे लिखा गया है, 'योगी धूल में मिले राज्य को ऊपर उठाने की योगी आदित्यनाथ की कोशिश प्रशंसनीय है और वे काम के बारे में जबरदस्त गंभीर है। इस गंभीरकर्ता का थोड़ा भी अंश यहां के शासनकर्ताओं ने लिया तो महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का कल्याण पर्व शुरू हो जाएगा।'  योगी की कर्जमाफी योजना की तारीफ करते हुए इस संपादकीय में लिखा गया है, 'योगी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों को कर्जमाफी दी, लेकिन हमारी सरकार योगी मॉडल का अध्ययन कर निर्णय लेने वाली है। यह अध्ययन पूरा होने तक 10 हजार और किसान अपने प्राण त्याग देंगे।'

    यह भी पढ़ें: शिवसेना ने किया गायिका नाहिद अफरीन का समर्थन, बॉलीवुड काे लिया आड़े हाथों

    यह भी पढ़ें: योगीराज में गैंगस्टरों के बुरे दिन, दूसरी जेलों में शिफ्ट किए गए दर्जनों माफिया