Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर निर्माण की तिथि कब घोषित करेंगे मोहन भागवतः शिवसेना

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2015 12:38 PM (IST)

    शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है। उसके मुताबिक, हम मानते हैं कि नरेंद्र मोदी में राम मंदिर के निर्माण की हिम्मत और धमक निश्चित तौर पर है। मोदी राम मंदिर का निर्माण कार्य जैसे ही अपने हाथ में लेंगे, उनकी लोकप्रियता में

    नई दिल्ली। शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है। उसके मुताबिक, हम मानते हैं कि नरेंद्र मोदी में राम मंदिर के निर्माण की हिम्मत और धमक निश्चित तौर पर है। मोदी राम मंदिर का निर्माण कार्य जैसे ही अपने हाथ में लेंगे, उनकी लोकप्रियता में और चार चांद लग जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में हम सरसंघ चालक मोहन भागवत की भूमिका का स्वागत करते हैं। केंद्र में हिंदुत्ववादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। किंतु समान नागरिक संहिता, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसे मुद्दों को बस्ते में बांधकर कामकाज चलाया जा रहा है।

    पार्टी ने मुखपत्र में कहा है कि शिवसेना संघ प्रमुख भागवत के बयान का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर उनके साथ है। भागवत ने कहा था कि मंदिर बनना है। कब, कैसे अवसर आएगा आज कोई नहीं बता सकता। लेकिन कब, कैसे कितनी तैयारी रखनी पड़ेगी, आपके सामने जीवन है। जो जीवन हंसते-हंसते चल रहे हैं वो भी हैं। हमें जीवन देने की तैयारी रखनी होगी। ये करेंगे तो भव्य मंदिर बनेगा।

    शिवसेना के मुताबिक, हन भागवत कब राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित करेंगे।

    सामना में लिखा है कि इन दिनों मुस्लिलम तुष्टीकरण पर बयानबाजी जारी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना मानो अपराध हो गया हो। राम मंदिर का निर्माण करने की मांग करने वाले को कसाब जैसा अपराधी सिद्ध करने की कवायद शुरू हो गई है।

    पढ़ेंः शिवसेना ने पाकिस्तान को बताया दोमुंहा सांप, कहा- बचकर रहे भारत