Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: सीमांत कुमार होंगे बेंगलुरु शहर के नए पुलिस प्रमुख, भगदड़ मामले में राज्य सरकार का बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को गुरुवार को बेंगलुरु का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने मची भगदड़ के सिलसिले में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित करने का आदेश दिया था। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    सीमांत कुमार सिंह को गुरुवार को बेंगलुरु का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को गुरुवार को बेंगलुरु का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारी बी दयानंद और अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह वर्तमान में बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। उनको गुरुवार देर रात 39वें बेंगलुरू शहर पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

    सिद्दरमैया ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को निलंबित करने का आदेश दिया था

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने मची भगदड़ के सिलसिले में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित करने का आदेश दिया था।

    मुख्यमंत्री ने आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजर और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस माइकल कुन्हा की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को मामले की जांच सौंप दी है।

    आयोग को 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया

    आयोग को 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है। राज्य सरकार ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और उस क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त, मध्य क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त, स्टेडियम के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

    हैदराबाद में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से भगदड़ टली

    हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को बताया कि तीन जून की रात को आरसीबी की जीत पर जश्न के दौरान यहां राज्य सचिवालय के पास भगदड़ की आशंका को त्वरित कार्रवाई से टाल दिया गया। हैदराबाद में प्रशंसक आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए।

    कुछ स्थानों पर, खासकर सचिवालय के पास अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके कारण पुलिस को अतिरिक्त बल भेजना पड़ा। अराजक तरीके से व्यवहार कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।