Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: तस्वीरों में देखिए भूमि पूजन समारोह को लेकर तैयारियों का नजारा

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 03:16 PM (IST)

    Photos Ayodhya Ram Mandir पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राममंदिर के भूमि पूजन को लेकर उत्साह चरम पर है। रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है।

    Ayodhya Ram Mandir: तस्वीरों में देखिए भूमि पूजन समारोह को लेकर तैयारियों का नजारा

    नई दिल्ली, जेएनएन। Photos Ayodhya Ram Mandir पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राममंदिर के भूमि पूजन को लेकर उत्साह चरम पर है। रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है। अयोध्या का रूप रंग बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। प्रसाद के लिए लड्डुओं को बनाने का काम चल रहा है। तस्वीरों में देखिए अयोध्या में तैयारियों की झलक...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सज धज कर तैयार अयोध्या का प्रवेश द्वार, प्रस्तावित प्रवेश द्वार इससे भी ज्यादा भव्य होगा। अयोध्या को विकसित करने को लेकर तैयार की गई योजना में शहर के प्रवेश बिंदुओं को विकसित किया जाना भी शामिल है। जागरण

    राममंदिर के लिए पांच अगस्त को हो रहे भूमि पूजन समारोह के स्वागत में एक ही रंग से सज्जित हो रहे अयोध्या के भवन। युगों पूर्व भगवान राम के जन्म की स्मृति का उल्लास जीवंत कर रहे हैं। इसी उल्लास में शामिल हनुमानगढ़ी चौराहा से रामजन्मभूमि की ओर जाता मार्ग और उसके किनारे पीत रंग से आच्छादित भवन। जीतू निषाद

    रामनगरी में लगा नेताओं का तांता: मणिदासजी की छावनी में महंत नृत्यगोपालदास (दाएं से प्रथम) को 15 किलोग्राम 300 ग्राम चांदी की ईंट सौंपते विधायक अजय सिंह (बाएं से प्रथम)। जागरण

    श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के भूमिपूजन के बाद प्रसाद वितरण की भी जोरदार तैयारी है। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की खुशी में मणिरामदासजी की छावनी के क्या कहने। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राम मंदिर की दावेदारी के प्रमुख शिल्पी महंत नृत्यगोपालदास का यह आश्रम इन दिनों गुलजार है। मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी बांटने के लिए यहां थोक के भाव में लड्डू भी तैयार किया जा रहा है। जीतू निषाद

    प्रयागराज: विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से तीर्थराज प्रयाग व अन्य जिलों से एकत्रित जल व मिट्टी लेकर राम मंदिर निर्माण में भूमिपूजन के लिए अयोध्या रवाना होते विहिप कार्यकर्ता। मुकेश कनौजिया

    रंग बिरंगी रोशनी से आलोकित अयोध्या राम की पैड़ी का विहंगम दृश्य। जागरण

    नंदीग्राम स्थित रामजानकी मंदिर पर भव्य राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे संकीर्तन में पूजा करते संत कृपालु रामभूषण दास (दाएं से दूसरे) व संकीर्तन करते भक्त। जागरण

    रामनगरी के प्रवेशद्वार उदया चौराहा पर वाहनों की चेकिंग करते सुरक्षाकर्मी। जागरण

    बिजली के रंगीन बल्बों से सजाई गई अयोध्या के बिड़ला मंदिर की दीवारें। जीतू निषाद

    राम की पैड़ी राम जन्मभूमि भूजन से पूर्व दिख रहा दीपावली जैसा माहौल। जागरण

    अयोध्या श्रीहरि के सात प्राकट्य की भी धरती है। इनमें विष्णुहरि, चक्रहरि, धर्महरि, गुप्तहरि, पुण्यहरि, चंद्रहरि और बिल्वहरि हैं। अयोध्या में 11 प्रमुख वाटिकाएं हैं। इनमें हनुमानबाग, हनुमान वाटिका, वल्लभकुंज, श्रवणकुंज, तुलसी उद्यान, केलिकुंज, राघवकुंज आदि शामिल हैं।

    पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राममंदिर के भूमि पूजन को लेकर उत्साह चरम पर है। देश में दीपावली जैसा जश्न मनाने के वीएचपी के आह्वान को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बक्शीपुर के कुम्हारटोली के कुम्हार भी उत्साहित हैं। मानसून में बंद रहने वाला चाक भी इन दिनों तेजी से चल रहा है। दर्जनों परिवार दिन रात मेहनत कर दीये तैयार कर रहे हैं। बारिश और उमस की वजह से दीयों को कमरे में पंखे से सुखाया जा रहा है ताकि घर-घर में उनका उजियारा हो सके। अभिनव राजन चतुर्वेदी

    मुस्लिम महिलाएं तैयार कर रहीं रामलला के लिए राखी, अयोध्या में रामलला, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए राखी बनातीं मुस्लिम महिलाएं। जागरण

    कारसेवकपुरम का निरीक्षण करते एडीजी सुरक्षा बीके सिंह (बाएं से दूसरे), डीआईजी दीपक कुमार (बाएं) और कनकभवन के सामने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बढ़ी सुरक्षा। जीतू निषाद

    रामलला के दरबार में जले चांदी के दीप: श्री रामजन्मभूमि में मंगलवार को चांदी के दीप जले। चांदी के दो दीपक लखनऊ के एक व्यवसायी ने न सिर्फ रामलला को भेंट किये बल्कि स्वयं पत्नी के साथ इन्हें प्रज्वलित कर आराध्य का पूजन-अर्चन किया। दीपक का सेट दो किलोग्राम चांदी से निर्मित है। दोनों दीप रामलला की चौखट पर घंटों टिमटिमाते रहे। इससे पहले उन्होंने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय पहुंच कर प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता को दीप व अन्य सामग्री भी दान की। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास भी मौजूद रहे। जागरण

    अयोध्या बाईपास के रेलवे पुल पर उकेरे गए रामायण से संबंधित चित्र। जागरण

    अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए उपहार में मिले गोल्ड और सिल्वर स्टोन को दिखाते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता। एएनआइ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अगस्त को अयोध्या आगमन के दौरान रामलला को पहनाई जाने वाली पोशाक तैयार करते शंकरलाल (दाएं) व भागवत प्रसाद पहाड़ी (बाएं)। जीतू निषाद

    रामनगरी में प्रवेश से पूर्व रेलवे के ओवरब्रिज की साज-सज्ज से मिल रही उल्लास की आहट। जीतू निषाद

    अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर हर्षित श्रद्धालु-भक्त सीतामढ़ी के जानकी स्थान मंदिर में विचार-विमर्श करते हुए। जागरण

    comedy show banner
    comedy show banner