Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan- भूमि पूजन संपन्न, देशभर में उत्‍सव का माहौल

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 09:58 PM (IST)

    PHOTOS Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan राजा श्रीराम के जयकारे के साथ पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में किया भूमि पूजन।

    PHOTOS: Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan- भूमि पूजन संपन्न, देशभर में उत्‍सव का माहौल

    नई दिल्ली, जेएनएन। PHOTOS Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan पांच सदी तक चले राम मंदिर निर्माण के आंदोलन के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम की धरा ने धैर्य कभी नहीं छोड़ा। रामभक्तों के बलिदानी संघर्ष के पीछे भरोसे की वह नींव थी कि हां, एक न एक दिन रामलला का भव्य मंदिर बनेगा और रामलला उसमें विराजेंगे। ...और वह दिन आ गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर PM Modi के स्वागत के लिए महापौर संयुक्त भटिया, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक एच् के अवस्थी, मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, डीएम अभिषेक प्रकाश मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में राम की पैड़ी पर राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मनाते सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। सब राम की धुन में डूबे नजर आ रहे हैं।

    लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। साथ ही वह आतिशबाजी करते हुए भी नजर आए।

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में सरयू घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की। मोहन भागवत आज राम मंदिर भूमि पूजन में भी शामिल हुए।

    अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजा के उत्सव में सड़कों के किनारों पर लोगों ने दीए जलाए। नया घाट रोड पर ऐसे कई दृश्‍य देखने को मिले। इनके चेहरे पर देखते ही बन रही है।

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु किए गए भूमि पूजन एवं कार्यारम्भ के पावन एवं ऐतिहासिक अवसर पर राजभवन में दीप प्रज्ज्वलित किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही अयोध्या में रामलला मंदिर के समक्ष पहुंचे, उन्होंने दंडवत प्रणाम किया।

    पीएम नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि प्रांगण में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद भूमि पूजन के दौरान निकली मिट्टी को अपने माथे पर भी लगाया। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

    प्रधान शिला के पूजन के पश्चात अष्ट उप शिला का पूजन किया गया। इसके पश्चात प्रभु श्रीराम की कुलदेवी के पूजन के साथ ही सभी देवियों का पूजन किया गया।

    बाबा भैरवनाथ का स्मरण कर भूमि पूजन की ली गई अनुमति। इसी के साथ नौ शिलाओं का पूजन प्रारंभ हुआ।यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को संकल्प दिलाया गया।

    वैदिक आचार्य ने भूमि पूजन प्रारंभ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री पूर्व की दिशा में मुख कर पूजन में शामिल हो चुके हैं। भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ प्रधानमंत्री ने आचमन किया।

    पौधारोपण के बाद प्रधानमंत्री पूजा स्थली के लिए रवाना हो गए हैं जहां भूमि पूजन और राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

    भूमि पूजन अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है प्रधानमंत्री हाथों में पुष्प लेकर विघ्न विनाशक भगवान गणेश का पूजन कर रहे हैं।

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रभु राम के भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर की परिक्रमा भी की।

    पीएम मोदी रामनगरी के साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

    राम मंदिर भूमि पूजन में अब शामिल होगी उमा भारती। ट्वीट कर दी जानकारी। उन्होंने कहा कि 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं। मुझे रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी। उमा भारती का अभिवादन करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

    बाबा रामदेव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए।

    भूमि पूजन में शामिल होने आए प्रफुल्लित संतो से मिलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक हिंदू वेशभूषा धोती-कुर्ता में हैं। हिंदू धर्म में पूजा के समय धोती-कुर्ता का विशेष महत्व है।

    जन्मभूमि से उठ रहे वैदिक मंत्रों की ध्वनि पूरी रामनगरी में सुनाई पड़ रही है। इसके लिए जगह जगह लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है।

    राम जन्म भूमि परिसर में सज कर तैयार भूमि पूजन पंडाल व रंगोली।

    राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए सज-धजकर तैयार अयोध्या।

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजाई गई अयोध्या।

    अयोध्या राम की पैड़ी पर बाबा रामदेव।

    साकेत विवि के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था।

    महंत नृत्य गोपाल दास मिलते सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

    अयोध्या में आज भव्य राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन से पहले रामलला का भी बेहद मनमोहक शृंगार किया गया है।

    पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाएंगे। इसी कारण हनुमान गढ़ी मंदिर को सैनिटाइजेशन किया गया है। 

    राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सरयू घाट को भव्य तरीके से सजाया गया है।

    रामनगरी में सुबह से हो रही हल्की बारिश अब बंद हो चुकी है। आसमान में छाए बादल भी छंट रहे हैं। ऐतिहासिक बेला पर मौसम भी सुहाना हो गया है। भोर में हुई बारिश से सजावट पर कोई खास असर नहीं नजर आ रहा है। अयोध्या दुल्हन की तरह सजा श्री राम जन्मभूमि का मुख्य द्वार।

    रामकोट स्थित न्यास कार्यशाला में भगवान राम के कट आउट को लेकर जाती श्रद्धालु। छाया: जीतू निषाद

    सार्वजनिक हुआ राम मंदिर का नया मॉडल: ट्रस्ट ने राम मंदिर का नया मॉडल सार्वजनिक कर दिया। सार्वजनिक होते ही मंदिर के नए मॉडल वाली होर्डिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। पुराने मॉडल में तीन शिखर थे, जिसे बाद में छह किया गया। छाया: जीतू निषाद

    बिजली की रंगी बिरंगी झालरों से सजा अयोध्या रेल पुल। छाया: जीतू निषाद

    भूमि पूजन के लिए बना आमंत्रण पत्र खास किस्म के सिक्योरिटी कोड से लैस है जो केवल एक बार ही काम करेगा। कार्ड की नंबरिंग भी की गई है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग जो हस्तियां मंच पर विराजेंगी, उसका धरातल बहुरंगी प्रिंटेड कालीन का होगा, जबकि ऊपरी हिस्सा लाल एवं सफेद रंग का होगा, जो बहुरंगी छटा बिखेरगा। इसी तरह के दो और आकर्षक पंडाल बनाए जाएंगे। परिसर में वाटर प्रूफ एवं एसी जर्मन हैंगर पंडाल लगाने का कार्य पूरा है। रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन के लिए तैयार हो रहा पंडाल। जागरण

    अयोध्या में शनिवार को रोशनी में जगमगाती राम की पैड़ी। राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं।

    दीवारों पर राम के जीवन प्रसंग को जीवंत करते चित्र। जागरण

    अयोध्या के लक्ष्मण किला में प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी को झूला झुलाते संत-महंत एवं श्रद्धालु। जागरण

    राममंदिर निर्माण की बेला में रामनगरी के विकास की योजनाओं में भी नए-नए परिवर्तन के साथ विस्तार देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी विकास योजना भी परिवर्तन के साथ सुविधाओं के लिहाज से नया विस्तार ले रही है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के 160 करोड़ के पुनर्विकास की योजना में सुविधा विस्तार की नई कड़ी जोड़ने की तैयारी चल रही है। अयोध्या रेलवे स्टेशन का मॉडल। जागरण

    दूधिया रोशनी में सामने चमचमाती रामशिलाओं पर नजर जाती है। 28 वर्ष से राममंदिर का हिस्सा बनने की बाट जोहती ये शिलाएं सफाई के बाद फिर से जीवंत हो उठी हैं। थोड़ी दूरी पर सरस्वती शिशु मंदिर, रानोपाली में पांच अगस्त को नगर की सड़कों की रौनक बढ़ाने के लिए कलश सजाए जा रहे हैं। रामनगरी में रानोपाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कलश तैयार करते अयोध्या महोत्सव समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता। जीतू निषाद

    प्रधानमंत्री के हाथों भूमिपूजन बुधवार को है, पर उसकी तैयारी रविवार से ही जोरों पर दिखी। अयोध्या के कोशलपुरी कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस में भूमिपूजन की खुशी के अवसर पर वितरण के लिए थोक के भाव तैयार हो रहे लड्डू। जागरण

    भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए रामलला की पोशाक तैयार करते भगवत प्रसाद (सबसे आगे गेरुआ वस्त्र में), शंकर लाल (नीली शर्ट में) और उनके सहकर्मी। एएनआइ

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर के 111 चौराहों को सजाने का का जिम्मा लिया है। इन चौराहे पर भगवान श्री राम के भव्य चित्र वाली होर्डिंग भी नजर आएगी। शहर के चौराहों पर लगने लगे भगवा ध्वज और तस्वीरें। जागरण 

    यह भी देखें: PM मोदी ने शुभ मुहूर्त में किया राम मंदिर का भूमिपूजन, देखें Full Video