Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    त्रिपुरा: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 4 जनवरी को प्रधानमंत्री का है दौरा

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 07:49 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर अगरतला एयरपोर्ट के पास भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। BSF कमांडेंट के अनुसार PM का दौरा है जिसकी वजह से अगरतला एयरपोर्ट की संवेदनशीलता बहुत बढ़ी हुई है।

    Hero Image
    अगरतला में हो रही सीमा सुरक्षा बल की पैट्रोलिंग

     अगरतला, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 4 जनवरी, मंगलवार को त्रिपुरा का दौरा करेंगे। इसके मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। अभी से ही राज्य में भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force, BSF) के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआइ से बातचीत में BSF कमांडेंट रत्नेश (Ratnesh Kumar) ने बताया,'हाल में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है जिसकी वजह से अगरतला एयरपोर्ट की संवेदनशीलता बहुत बढ़ी हुई है। हम नहीं चाहते हैं कि सीमा पार से किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो। इसे लेकर इलाके में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।'

    प्रधानमंत्री मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट (Maharaja Bir Bikram Airport) के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी बताया कि प्रधानमंत्री अगरतला में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 

    सीमा पर बाड़बंदी का काम अगले साल तक होगा पूरा

    त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अगले साल तक पूरी तरह बाड़बंदी कर दी जाएगी। राज्य में 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के 80-85 फीसद हिस्से में पहले ही बाड़ लगाई जा चुकी है। बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (त्रिपुरा फ्रंटियर) सुशांत कुमार नाथ ने कहा, पिछले साल त्रिपुरा के पूर्वी क्षेत्र में बाड़बंदी लगाने का काम किया गया। इस दौरान 31 किमी के संवेदनशील हिस्से में बाड़ लगाई गई। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 10 किमी में बाड़ लगाने का काम पूरा किया गया। अधिकारी ने बताया, बाड़ लगाने के साथ 'फ्लड लाइट' लगाने का भी काम चल रहा है। हमें अगले साल तक सीमा के पूरे हिस्से में फ्लड लाइट लगाने का काम पूरा होने की भी उम्मीद है। वहीं, राज्य में उग्रवाद पर उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक नेशनल लिबरेशन फ्रंट आफ त्रिपुरा के 31 विद्रोहियों ने आत्मसमर्पण किया है।