Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांतरण विवाद के बीच औरंगाबाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी, नाम को लेकर शिवसेना-कांग्रेस में ठनी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 07:33 PM (IST)

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के नामांतरण को लेकर एकबार फिर से तेज हुई सियासत के बीच यहां रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करीब चार महीने बाद होने वाले महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर शहर का नाम संभाजीनगर करने का मुद्दा गरमा गया है।

    Hero Image
    स्टेशन के दोनों किनारों पर आरपीएफ तथा जीआरपी के जवान तैनात।

    औरंगाबाद, प्रेट्र। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के नामांतरण को लेकर एकबार फिर से तेज हुई सियासत के बीच यहां रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करीब चार महीने बाद होने वाले महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर शहर का नाम संभाजीनगर करने का मुद्दा गरमा गया है। शिवसेना नामांतरण का समर्थन करती है, जबकि कांग्रेस ने उसका विरोध करने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन के दोनों किनारों पर आरपीएफ तथा जीआरपी के जवान तैनात

    आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए आरपीएफ तथा जीआरपी के जवान सतत गश्ती कर रहे हैं। सिर्फ वैध यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर टिकने दिया जा रहा है। यात्रियों को प्रवेश सिर्फ एक गेट से दिया जा रहा है तथा स्टेशन के दोनों किनारों पर आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

    2019 की घटना को लेकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

    मालूम हो कि 2019 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक स्टेशन के साइन बोर्ड को खराब करने की कोशिश कर रहे थे और उस पर 'संभाजीनगर' नाम लिख रहे थे। उसी घटना को देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner